Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

Answer : C

Description :


अधिनियम की धारा-6 के अनुसार डी.एस.पी स्तर का पुलिस अधिकारी अत्याचार के अपराध की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण करेगा तथा अत्याचार की गंभीरता और संपत्ति की क्षति से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। धारा 7 (1) के अंतर्गत इस अधिनियम के अंतर्गत किये गये अपराध की जाँच डी.एस.पी. स्तर का पुलिस अधिकारी करेगा। जाँच हेतु डी.एस.पी. की नियुक्ति एस.पी. करेगा।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश संदेश समाचार-पत्र पूर्व में किस नाम से प्रकाशित होता था?


A) नव जीवन
B) जीवाजी प्रताप
C) मध्यप्रदेश भ्रमण
D) भारत माता

View Answer

Related Questions - 3


ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?


A) टीकमगढ़
B) बड़वानी
C) राजगढ़
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला पॉवरलूम उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) बुरहानपुर
B) छिंदवाड़ा
C) टीकमगढ़
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer