Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

Answer : C

Description :


अधिनियम की धारा-6 के अनुसार डी.एस.पी स्तर का पुलिस अधिकारी अत्याचार के अपराध की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण करेगा तथा अत्याचार की गंभीरता और संपत्ति की क्षति से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। धारा 7 (1) के अंतर्गत इस अधिनियम के अंतर्गत किये गये अपराध की जाँच डी.एस.पी. स्तर का पुलिस अधिकारी करेगा। जाँच हेतु डी.एस.पी. की नियुक्ति एस.पी. करेगा।


Related Questions - 1


किस संगीतकार का वास्तविक नाम रामतनु था?


A) तानसेन
B) कृष्णराव पंडित
C) शंकरराव पंडित
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में वन की भूमि का प्रतिशत निम्नलिखित में से किस विकल्प के बराबर है?


A) 40 प्रतिशत
B) 25.76 प्रतिशत
C) 38.95 प्रतिशत
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटी बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) पाताल कोट
B) सुनहरी पहाड़ियाँ
C) पनार पानी
D) शहडोल

View Answer