अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।
A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक
Answer : C
Description :
अधिनियम की धारा-6 के अनुसार डी.एस.पी स्तर का पुलिस अधिकारी अत्याचार के अपराध की घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण करेगा तथा अत्याचार की गंभीरता और संपत्ति की क्षति से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। धारा 7 (1) के अंतर्गत इस अधिनियम के अंतर्गत किये गये अपराध की जाँच डी.एस.पी. स्तर का पुलिस अधिकारी करेगा। जाँच हेतु डी.एस.पी. की नियुक्ति एस.पी. करेगा।
Related Questions - 1
भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?
A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहाँ की जाती है?
A) सागर जिले का ढाना गाँव
B) शाजापुर जिले का भदखेड़ी गाँव
C) जबलपुर जिले का सीहोरा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के उस समूह को चुनिए जिसकी 50 प्रतिशत से भी अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?
A) खण्डवा, बैतूल, होशंगाबाद
B) गुना, राजगढ़, मन्दसौर
C) नीमच, रतलाम, झाबुआ
D) रायसेन, शाजापुर, मण्डला
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?
A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन
Related Questions - 5
चक्रधर फेलोशिप किसके लिये दी जाती है?
A) लोककला
B) शास्त्रीय संगीत
C) शास्त्रीय नृत्य
D) साहित्यिक आलोचना