Question :

शहीद चैनसिंह की छत्री कहाँ बनाई गई?


A) सीहोर
B) बेरसिया
C) नरिसंहगढ़
D) भोपाल

Answer : A

Description :


1824 में कुँवर चैनसिंह अंग्रेजों के साथ युद्ध करते हुए सीहोर के दशहरा बाग के मैदान मे शहीद हो गये थे। यहीं पर उनकी क्षत्री स्मारक के रुप में निर्मित की गई है।


Related Questions - 1


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित संस्थाओं एवं उनके स्थानों का चयन करें-


A) कॉलेज ऑफ कॉम्बेट - महू
B) सैनिक स्कूल – रीवा एवं पचमढ़ी
C) 1 एवं 2 दोनों सही है
D) केवल (2) सही है

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) कृष्ण मृगों हेतु
B) पक्षियों हेतु
C) शेरों हेतु
D) साँप एवं रेंगने वाले प्राणियों हेतु

View Answer

Related Questions - 4


यहाँ का किला और साड़ियाँ दोनों ही मशहूर हैं-


A) असीरगढ़
B) रायसेन
C) ग्वालियर
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

View Answer