Question :

खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?


A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश युवक कल्याण विभाग के नियमों के अनुसार खेल वृति किसी ऐसे 19 वर्ष से कम आयु के युवक को दी जाएगी, जिसने व्यक्तिगत अथवा दलीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हो तथा यह खेल विशेष राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 2


देश में मध्यप्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में देश के कुल बाघ संख्या का कितने प्रतिशत बाघ पाये जाते हैं?


A) 8 प्रतिशत
B) 12 प्रतिशत
C) 19 प्रतिशत
D) 22 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


‘व्यंग्य विधा’ के साहित्यकार शरदजोशी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में कहाँ है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) सतना
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer