Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 किस तिथि को लागू किया गया?


A) 28 सितम्बर, 1993
B) 25 अक्टूबर, 1993
C) 17 नवम्बर, 1993
D) 31 दिसम्बर, 1993

Answer : A

Description :


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है। परन्तु यह जम्मू कश्मीर राज्य को केवल वहाँ तक लागू होगा जहाँ तक इसका संबंध उस राज्य को यथा लागू संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची 1 या सूची 3 में प्रगणित प्रविष्टयों में से किसी से संबंधित विषयों से है। यह 28 सितम्बर, 1993 को प्रवृत्त हुआ समझा जाएगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी की चोटी पर जॉर्ज कैसल भवन बना है?


A) कान्हा
B) माधव
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म गलत है?


A) चम्बल - उत्तर की ओर
B) बेनगंगा - पूर्व की ओर
C) ताप्ती - पश्चिम की ओर
D) बेतवा - उत्तर की ओर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकाल में औसत तापमान कितना रहता है?


A) 21° सेण्टीग्रेड
B) 32° सेण्टीग्रेड
C) 35° सेण्टीग्रेड
D) 36° सेण्टीग्रेड

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer