Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 किस तिथि को लागू किया गया?


A) 28 सितम्बर, 1993
B) 25 अक्टूबर, 1993
C) 17 नवम्बर, 1993
D) 31 दिसम्बर, 1993

Answer : A

Description :


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है। परन्तु यह जम्मू कश्मीर राज्य को केवल वहाँ तक लागू होगा जहाँ तक इसका संबंध उस राज्य को यथा लागू संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची 1 या सूची 3 में प्रगणित प्रविष्टयों में से किसी से संबंधित विषयों से है। यह 28 सितम्बर, 1993 को प्रवृत्त हुआ समझा जाएगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई

View Answer

Related Questions - 3


रानी अवन्तिबाई सागर (बरगी) परियोजना बिजौला गाँव के समीप क्रियान्वित की गई है। यह परियोजना निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) बुरहानपुर
B) मण्डला
C) नरसिंहपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) काशी प्रसाद पांडेय
B) तेजपाल टेंमरे
C) पं. कुंजीलाल दुबे
D) गुलशेर अहमद

View Answer

Related Questions - 5


महापौर किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?


A) प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल
B) मेयर इन कॉन्सिल
C) नगरपालिका कार्य समिति
D) नगर पालिका कोष समिति

View Answer