Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 किस तिथि को लागू किया गया?


A) 28 सितम्बर, 1993
B) 25 अक्टूबर, 1993
C) 17 नवम्बर, 1993
D) 31 दिसम्बर, 1993

Answer : A

Description :


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है। परन्तु यह जम्मू कश्मीर राज्य को केवल वहाँ तक लागू होगा जहाँ तक इसका संबंध उस राज्य को यथा लागू संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची 1 या सूची 3 में प्रगणित प्रविष्टयों में से किसी से संबंधित विषयों से है। यह 28 सितम्बर, 1993 को प्रवृत्त हुआ समझा जाएगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 2


भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?


A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 3


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) जबलपुर
B) शिवपुरी
C) बालाघाट
D) चतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?


A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
B) वन विहार-संजय
C) पन्ना-माधव
D) कान्हा-सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-


A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय

View Answer