Question :

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 किस तिथि को लागू किया गया?


A) 28 सितम्बर, 1993
B) 25 अक्टूबर, 1993
C) 17 नवम्बर, 1993
D) 31 दिसम्बर, 1993

Answer : A

Description :


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है। परन्तु यह जम्मू कश्मीर राज्य को केवल वहाँ तक लागू होगा जहाँ तक इसका संबंध उस राज्य को यथा लागू संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची 1 या सूची 3 में प्रगणित प्रविष्टयों में से किसी से संबंधित विषयों से है। यह 28 सितम्बर, 1993 को प्रवृत्त हुआ समझा जाएगा।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?


A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस किले के निकटवर्ती क्षेत्र में शुक अर्थात् तोतों का क्षेत्र है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गूजरी महल
C) गिन्नौरगढ़ का किला
D) रायसेन का दुर्ग

View Answer

Related Questions - 3


धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?


A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?


A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर

View Answer

Related Questions - 5


'सांझा चूल्हा' योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?


A) 1 अप्रैल, 2009
B) 3 नवम्बर, 2009
C) 3 फरवरी, 2010
D) 1 जुलाई, 2010

View Answer