मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग
D) राज्य के मुख्य सचिव
Answer : A
Description :
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए अपने हस्ताक्षर सहित पत्र द्वारा त्यागपत्र दे सकते हैं। आयोग के सदस्य अपने पद का दुरुपयोग न करें और किसी प्रकार की मनमानी न करने लगें, इसके लिए संविधान में उन्हें पदमुक्त किये जाने का प्रावधान रखा गया है। आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है, लेकिन उन्हें पदमुक्त करने का अधिकार भारत के राष्ट्रपति को सौंपा गया है। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य के विरुद्ध पद के दुरुपयोग या भ्रष्टाचार का आरोप होने पर आरोप की जाँच-पड़ताल उच्चतम न्यायालय द्वारा करायी जाती है। जाँच में आरोप सिद्ध होने पर राष्ट्रपति एक आदेश द्वारा उसे पदमुक्त कर सकता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में उपमहापौर का पद कब समाप्त कर दिया गया?
A) वर्ष 1996
B) वर्ष 1999
C) वर्ष 2002
D) वर्ष 2005
Related Questions - 2
तानसेन का मकबरा (Tomb) कहाँ स्थित है?
A) ग्वालियर में
B) शिवपुरी में
C) भोपाल में
D) आगरा में
Related Questions - 3
धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?
A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि
Related Questions - 4
निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?
A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट