Question :

मध्य प्रदेश में दूरदर्शन के लिए उच्च शक्ति ट्रान्समीटर कब स्थापित किया गया था?


A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1985

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में भोपाल में अल्पशक्ति ट्रान्समीटर सन् 1982 में तथा भोपाल एवं इन्दौर में उच्च शक्ति ट्रान्समीटर सन् 1984 में स्थापित हुआ। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 70 से अधिक रिले केन्द्र हैं। इनमें 4 उच्च शक्ति के ट्रान्समीटर हैं। मध्यप्रदेश में उच्च शक्ति ट्रान्समीटर भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर में लगे हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था है?


A) द्वि-स्तरीय
B) त्रि-स्तरीय
C) चतुर्थ-स्तरीय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रख्यात् क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी कहाँ के निवासी हैं?


A) इंदौर
B) टीकमगढ़
C) सीहोर
D) देवास

View Answer

Related Questions - 4


हर्षचरित में हर्ष की जीवनी का वर्णन है, यह ग्रन्थ किसने लिखा?


A) केशवदास
B) कालिदास
C) पद्माकर
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

View Answer