मध्य प्रदेश में दूरदर्शन के लिए उच्च शक्ति ट्रान्समीटर कब स्थापित किया गया था?
A) 1982
B) 1983
C) 1984
D) 1985
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में भोपाल में अल्पशक्ति ट्रान्समीटर सन् 1982 में तथा भोपाल एवं इन्दौर में उच्च शक्ति ट्रान्समीटर सन् 1984 में स्थापित हुआ। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 70 से अधिक रिले केन्द्र हैं। इनमें 4 उच्च शक्ति के ट्रान्समीटर हैं। मध्यप्रदेश में उच्च शक्ति ट्रान्समीटर भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और ग्वालियर में लगे हैं।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-
A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत
Related Questions - 2
Related Questions - 3
इनमें सेक कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में खुला विश्वविद्यालय निम्नलिखित में कहाँ है?
A) बड़वानी
B) कटनी
C) बैतुल
D) सतना
Related Questions - 5
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)