Question :

“एक कर्मचारी का केवल एक ही मालिक होना चाहिए” इस सिद्धान्त को कहा जाता है-


A) विभागीकरण
B) आदेश की एकता
C) अदिष्ट संबंध
D) विकेन्द्रीकरण

Answer : B

Description :


आदेश की एकता सिद्धान्त के अनुसार किसी संस्था या संगठन के अन्दर एक कर्मचारी के पास केवल एक पर्यवेक्षक होना चाहिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार हो क्योंकि आदेश की एकता सिद्धान्त किसी भी कर्मचारी को दो या दो से अधिक लोगों को रिपोर्ट नहीं करने की सलाह देता है। इसे हेनरी फेयोल के 14 प्रबंध सिद्धान्तों में से एक सिद्धान्त के रुप में जानते हैं।


Related Questions - 1


सही संख्या में सही प्रकार के लोगों की भावी मांग और आपूर्ति हेतु किसी संगठन में पुर्वानुमान की प्रक्रिया कहलाता है।


A) मानव संसाधन नियोजन
B) मानव संसाधन विश्लेषण
C) ब्रांड प्रबंधन
D) भर्ती

View Answer

Related Questions - 2


___________ दूसरों के साथ और उनके माध्यम से चीजों को प्राप्त करने की कला कहलाती है।


A) समन्वय
B) नियंत्रण
C) योजना
D) प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय विवरण विश्लेषण है:


A) अनुपात विश्लेषण
B) प्रवृत्ति विश्लेषण
C) प्रवाह विश्लेषण
D) एक तकनीक जिसके द्वारा पूंजी के स्रोत एवं उपयोग का पता लगाकर आर्थिक सुदृढ़ता जांची जाती है

View Answer

Related Questions - 4


पर्यावरण का इष्टतम उपयोग करने के लिए प्राकृतिक और कृत्रिम संसाधनों का आवंटन किससे संबंधित है?


A) पर्यावरण प्रबंधन
B) वित्तीय प्रबंधन
C) मार्केटिंग प्रबंधन
D) मानव संसाधन प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 5


बाहरी वातावरण कारक जो बताते हैं कि, वे मूल्य और संस्कृति जो लोगों को उस संगठन के बार में महसूस करने के तरीके को प्रभावित करते हैं, जिसमें वे स्वयं हैं और स्वयं कार्य करते हैं, निम्न हैं-


A) मनोवैज्ञानिक कारक
B) समाजपरक कारक या समाजशास्त्रीय कारक
C) राजनीतिक कारक
D) आर्थिक कारक

View Answer