“एक कर्मचारी का केवल एक ही मालिक होना चाहिए” इस सिद्धान्त को कहा जाता है-
A) विभागीकरण
B) आदेश की एकता
C) अदिष्ट संबंध
D) विकेन्द्रीकरण
Answer : B
Description :
आदेश की एकता सिद्धान्त के अनुसार किसी संस्था या संगठन के अन्दर एक कर्मचारी के पास केवल एक पर्यवेक्षक होना चाहिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार हो क्योंकि आदेश की एकता सिद्धान्त किसी भी कर्मचारी को दो या दो से अधिक लोगों को रिपोर्ट नहीं करने की सलाह देता है। इसे हेनरी फेयोल के 14 प्रबंध सिद्धान्तों में से एक सिद्धान्त के रुप में जानते हैं।
Related Questions - 1
संगठन में पेरोल, क्षतिपूर्ति और प्रदर्शन प्रबंधन गतिविधियों के लिए निम्न में से कौन सा विभाग उत्तरदायी है?
A) मानव संसाधन
B) विपणन
C) उत्पादन/निर्माण
D) वित्त
Related Questions - 2
डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम में निम्नलिखित विशेषता होनी चाहिए।
A) अभिकृत ऐक्सेस
B) संग्रहीत सूचना की सुरक्षा/भरोसा
C) सिस्टम की विफलता से सुरक्षित डेटा
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
साथियों या सहकर्मियों के बीच संदेशों का पार्श्व या विकर्ण विनिमय, जिसमें टीम संचार भी शामिल होता है, निम्न कहलाता है:
A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) चक्रीय संचार
Related Questions - 4
एच.आर.पी. (मानव संसाधन योजना) प्रक्रिया में प्रत्येक वर्ष निम्न में से कौन से चरण आवश्यक हैं जो उसमें परिवर्तन को शामिल कर उसे अधिक उपयोगी बनाते हैं?
A) अलग धन की स्थापना
B) प्रशिक्षण
C) व्यापार के लक्ष्यों को सुनिश्चित करना
D) प्रक्रिया की समीक्षा करना
Related Questions - 5
अत्यधिक चालू अनुपात प्रकट करता है:
A) चालू सम्पत्तियां अधिक हैं
B) लेनदारों के हित सुरक्षित हैं
C) व्यवसाय प्रगति पर है
D) विनियोग एवं साख नीति दूषित है