Question :

नियंत्रण की अवधि क्या है?


A) केन्द्रीकरण
B) अधीनस्थों की संख्या जिन्हें एक प्रबंधक प्रभावी रुप से निर्देशित कर सकता है।
C) संस्था में निर्णय लेने को एक विशिष्ट बिन्दु पर केंद्रित करना
D) निचले-स्तर के कर्मचारियों को सशक्त करना

Answer : B

Description :


अधीनस्थों की संख्या जिन्हें प्रबंधक प्रभावी रुप से निर्देशित कर सकता है नियंत्रण की अवधि कहलाती है।


Related Questions - 1


ऋणपत्र व बॉण्ड निर्गमित करने चाहिए-


A) जब संस्था की भावी आय अनिश्चित हो
B) जब संस्था की विगत आय का पर्याप्त शेष हो
C) जब संस्था की भविष्य में आय निश्चित व नियमित हो
D) संस्था की भावी आय निश्चित हो

View Answer

Related Questions - 2


वैचारिक कौशल का सम्बन्ध प्रबंधक की उस क्षमता से है, जिससे वह-


A) रणनीतिक दृष्टि से देख सके कि संगठन के विभिन्न भाग कैसे कार्य करते हैं।
B) समूहों में विस्तृत समस्याओं को सुलझा सकें।
C) संगठन में दूसरों को प्रभावी रुप से समझ सके और सहभागी बन सकें।
D) संगठनात्मक समस्याओं का सही मूल्यांकन कर सकें।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन एक पेशे के रुप में प्रबंधन की विशेषताओं के अंतर्गत नहीं है:


A) ज्ञान का विशिष्ट ढांचा
B) अप्रतिबंधित प्रवेश
C) पेशेवर संघ
D) आचार संहिता

View Answer

Related Questions - 4


यदि एक प्रबंधक एक नया विचार विकसित करता है और अपने कार्यस्थल में एक नए उत्पाद के विकास की योजना देता है, तो वह निम्नलिखित में से किस भूमिका को निभा रहा है?


A) लाइजन
B) उद्यमी
C) डिसेमिनेटर
D) डिस्टर्बेस हैडल

View Answer

Related Questions - 5


______ सूचना का एक आम स्रोत है, जो प्रबंधकों द्वारा सांख्यिकी और अन्य प्रतिवेदनों के साथ वास्तविक निष्पादन की पहचान करने के लिए कई बार प्रयुक्त किया जाता है।


A) तुलना
B) मापन
C) प्रबंधकीय कार्यवाही करना
D) औपचारिकीकरण

View Answer