Question :

निम्न में से कौन से कार्यक्षेत्र में इसके घटकों के रुप में प्रोत्साहन, भत्ते, लाभ आदि हैं?


A) क्षतिपूर्ति
B) प्रदर्शन का मूल्यांकन
C) मानव संसाधन विश्लेषिकी
D) भर्ती

Answer : A

Description :


क्षतिपूर्ति एक व्यक्ति को उनकी सेवाओं के बदले में दिए गये मौद्रिक भुगतान को संदर्भित करता है। इसके अन्तर्गत कमीशन के अलावा वेतन या मजदूरी और कर्मचारी की स्थिति के आने वाले प्रोत्साहन, भत्ते, और लाभ को शामिल करते हैं। यह कुल वेतन है जो एक कर्मचारी काम करते समय प्राप्त करता है। इसमें बीमा योजनाओं, शिक्षण सहायता और बोनस भुगतान जैसी सभी लाभों का मूल्य भी शामिल होता है।


Related Questions - 1


SWOT अप्रोच, एक संगठन के ________ का आकलन करता है।


A) लक्षण, चिंता, उद्देश्य, तकनीक
B) ताकत, कमजोरियां, अवसर, खतरे
C) अध्ययन, कार्य प्रवाह, अवसर, परीक्षण
D) वेग, आवश्यकताएं, आदेश, समय

View Answer

Related Questions - 2


संगठन में कुशल प्रबंधन की आवश्यकता, किससे संबंधित है?


A) उत्पादकता के लिए नहीं
B) प्रभावशीलता और दक्षता के बीच असंतुलन
C) लक्ष्यों की पूर्ति
D) विकास के लिए नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में से कौन प्रबंधकों तथा लीडरों के बीच का सही अंतर नहीं देता हैं?


A) लीडर्स औपचारिक प्राधिकार से आगे बढ़कर प्रभाव छोड़ते हैं
B) प्रबंधन अनौपचारिक माध्यमों से प्रभाव छोड़ते हैं
C) लीडरों को नियुक्त किया जा सकता है
D) प्रबंधक नियुक्त किए जाते हैं

View Answer

Related Questions - 4


जब वित्तीय संस्थान उद्योग से जुड़े सरकारी विनियमों का पालन करते हैं, तो वे संस्थान:


A) स्वतंत्र होते हैं
B) अनुपालन में होते हैं
C) नैतिक होते हैं
D) ध्यान में होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-


A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून

View Answer