Question :

निम्नांकित में कौन केन्द्रशासित क्षेत्र है?


A) पटना
B) चण्डीगढ़
C) गाजियाबाद
D) गुड़गाँव

Answer : B

Description :


भारत में कुल सात केन्द्र शासित प्रदेश है जिसमें से एक चण्डीगढ़ है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।


A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%

View Answer

Related Questions - 2


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?


A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में

View Answer