Question :

मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?


A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)

Answer : C

Description :


विदिशा स्थित हेलियोडोरस का स्तम्भ ‘खम्बा बाबा’ हेलियोडोरस द्वारा भगवान वसुदेव के सम्मान में स्थापित गरुड़ स्तम्भ है।


Related Questions - 1


असत्य कथन का चयन करें :


A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में महापौर का कार्यकाल कितना होता है?


A) 1 वर्ष का
B) 2 वर्ष का
C) 3 वर्ष का
D) 5 वर्ष का

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की स्थापना की गई है?


A) रतलाम
B) रीवा
C) इंदौर
D) सिहोर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर 500 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हुआ है?


A) शिवपुरी
B) उज्जैन
C) रतलाम
D) वीरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में होल्कर राज्य की स्थापना कब की गई?


A) 1715
B) 1719
C) 1739
D) 1743

View Answer