Question :
A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)
Answer : C
मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?
A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)
Answer : C
Description :
विदिशा स्थित हेलियोडोरस का स्तम्भ ‘खम्बा बाबा’ हेलियोडोरस द्वारा भगवान वसुदेव के सम्मान में स्थापित गरुड़ स्तम्भ है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?
A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए :
A) मण्डला, बालाघाट, डिण्डोरी, सिवानी
B) डिण्डोरी, सिवनी, बालाघाट, मण्डला
C) अनूपपुर, बैतुल, छिंदवाड़ा, बालाघाट
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'जलाभिषेक' योजना का प्रांरभ किस जिले से किया?
A) नीमच
B) उज्जैन
C) विदिशा
D) मण्डला
Related Questions - 4
प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :
(अ) तेंदू पत्ता | (i) कागज |
(ब) बाँस | (ii) कत्था |
(स) खैर | (iii) बीड़ी निर्माण |
(द) हर्रा | (iv) चूड़ी |
(य) लाख | (v) खाद्य सामग्री |
कूट : अ, ब, स, द, अ
A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्रोत कहाँ है?
A) छिन्दवाड़ा
B) बालाघाट
C) मण्डला
D) सतना