Question :

सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

Answer : D

Description :


गुजरी महल ग्वालियर के किले में स्थित है. मध्यप्रदेश में हीरा, पन्ना जिले से प्राप्त होता है। माण्डू का धार से तथा चित्रकूट का सतना से संबंध है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में विधि संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) भोपाल में
B) सिवनी में
C) दमोह में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 2


बहुविवादास्पद नर्मदा सागर बांध मध्य प्रदेश में पुनासा के निकट स्थित है। यह स्थान किस जिले में है?


A) धार
B) खरगौन
C) खण्डवा
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः

 

रचना   -   रचनाकार


A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी

View Answer