Question :

सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

Answer : D

Description :


गुजरी महल ग्वालियर के किले में स्थित है. मध्यप्रदेश में हीरा, पन्ना जिले से प्राप्त होता है। माण्डू का धार से तथा चित्रकूट का सतना से संबंध है।


Related Questions - 1


रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।

View Answer

Related Questions - 2


बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

View Answer

Related Questions - 3


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित समाचार-पत्र एवं उनके प्रकाशन केंद्र् का कौन सा युग्म सही नहीं है?


A) नवीन दुनिया - जबलपुर
B) दैनिक भास्कर - ग्वालियर
C) विक्रम दर्शन - उज्जैन
D) नई विधा – वीर संतरी

View Answer