Question :

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) श्री एम. अधिकारी
B) श्री एन. वी. लोहानी
C) श्री पी. व्ही. दीक्षित
D) श्री शीतला सहाय

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश निर्वाचन-आयोग की स्थापना 19 जनवरी, 1994 को की गई थी। इसका अध्यक्ष श्री एन. वी. लोहानी को बनाया गया जिन्होंने 15 अप्रैल, 1994 को चुनाव अधिसूचना जारी की थी।


Related Questions - 1


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


‘माई का मंदिर’ कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) नेमावर
C) अमरकंटक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की संयुक्त परियोजना है?


A) चम्बल घाटी परियोजना
B) रानी लक्ष्मी परियोजना
C) काली सागर परियोजना
D) बाण सागर परियोजना

View Answer