Question :

मध्यप्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक मैंगनीज पाया जाता है?


A) बालाघाट
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) खरगोन

Answer : A

Description :


देश का 50% मैंगनीज भण्डारण मध्यप्रदेश में है जिसका अधिकांश भाग प्रदेश के दो जिलों बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में है। सर्वाधिक 181 लाख टन मैंगनीज का भण्डारण बालाघाट में है तथा 150 लाख टन मैंगनीज भण्डारण के साथ छिंदवाड़ा दूसरे स्थान पर है।


Related Questions - 1


असत्य कथन का चयन करें :


A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किन दो जिलों में वर्ष 2001 की तुलना में दशकीय वृद्धि दर सबसे कम हुई है?


A) अनूपपुर, बैतुल
B) झाबुआ, मण्डला
C) बालाघाट, डिण्डोरी
D) डिण्डोरी, मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer