Question :

मध्यप्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक मैंगनीज पाया जाता है?


A) बालाघाट
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) खरगोन

Answer : A

Description :


देश का 50% मैंगनीज भण्डारण मध्यप्रदेश में है जिसका अधिकांश भाग प्रदेश के दो जिलों बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में है। सर्वाधिक 181 लाख टन मैंगनीज का भण्डारण बालाघाट में है तथा 150 लाख टन मैंगनीज भण्डारण के साथ छिंदवाड़ा दूसरे स्थान पर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?


A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?


A) डयूरेण्ड
B) स्टाकतो ट्रेर्बन
C) लुडओं
D) कोब

View Answer

Related Questions - 3


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है


A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer