Question :

मध्यप्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक मैंगनीज पाया जाता है?


A) बालाघाट
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) खरगोन

Answer : A

Description :


देश का 50% मैंगनीज भण्डारण मध्यप्रदेश में है जिसका अधिकांश भाग प्रदेश के दो जिलों बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में है। सर्वाधिक 181 लाख टन मैंगनीज का भण्डारण बालाघाट में है तथा 150 लाख टन मैंगनीज भण्डारण के साथ छिंदवाड़ा दूसरे स्थान पर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग कहाँ स्थित है?


A) अमानपुर में
B) ग्वालियर में
C) चंद्रपुरा में
D) बंडोल में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित संस्थाओं एवं उनके स्थानों का चयन करें-


A) कॉलेज ऑफ कॉम्बेट - महू
B) सैनिक स्कूल – रीवा एवं पचमढ़ी
C) 1 एवं 2 दोनों सही है
D) केवल (2) सही है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में दूर संचार सेवाओं की स्थापना कब हुई?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 5


मैहर में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद अमीर खाँ
D) महाराज चक्रधर सिंह

View Answer