Question :

दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

Answer : C

Description :


29 मई, 2006 से 11 आदिवासी विकासखण्डों में प्रारंभ की गई नई दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में 86 आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है। योजना का विस्तार प्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकासखण्डों में करना प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी पर नहीं है?


A) बरगी
B) ओंकारेश्वर
C) इंदिरा सागर
D) बाण सागर

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?


A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मोहम्मद गौस का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) ओरछा
C) रायसेन
D) सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का पहला भूमिगत उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित हैं?


A) रीवा
B) इंदौर
C) सीधी
D) डिण्डोरी

View Answer