Question :

दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

Answer : C

Description :


29 मई, 2006 से 11 आदिवासी विकासखण्डों में प्रारंभ की गई नई दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में 86 आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है। योजना का विस्तार प्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकासखण्डों में करना प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सिविल सेवकों का सर्वोच्च कौन होता है?  


A) आयुक्त
B) कनेक्टर
C) मुख्य सचिव
D) इंस्पेक्टर जनरल (पुलिस)

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये-


A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त
C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश रोजगार आश्वासन योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

View Answer

Related Questions - 4


निम्न स्थनों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पशुपालन शिक्षा के लिए महाविद्यालय कहाँ है?


A) शहडोल एवं धार
B) जबलपुर एवं उज्जैन
C) राजगढ़ एवं विदिशा
D) रायसेन एवं मण्डला

View Answer