Question :

दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

Answer : C

Description :


29 मई, 2006 से 11 आदिवासी विकासखण्डों में प्रारंभ की गई नई दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में 86 आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है। योजना का विस्तार प्रदेश के सभी 89 आदिवासी विकासखण्डों में करना प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस/किन स्थलों को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया है?


A) माण्डव के स्मारक
B) ग्वालियर की महाराजा रेल
C) उज्जैन का जंतर-मंतर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सबसे कम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) श्योपुर
D) अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


ओंकारेश्वर प्रसिद्ध है क्योकि यहाँ स्थित है-


A) महादेव मन्दिर
B) सिद्धनाथ मन्दिर
C) शंकराचार्य की गुफाएँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में हरित क्रांति का निम्नतम लाभ किस फसल को मिला?


A) गेहूँ
B) चावल
C) ज्वार
D) दलहन

View Answer