मध्यप्रदेश में अलसी के मुख्य उत्पादक जिले कौन हैं?
A) भिंड, मुरैना
B) छतरपुर, होशंगाबाद
C) खण्डवा, खरगोन
D) रीवा, बालाघाट
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के बालाघाट एवं रीवा जिले अलसी के मुख्य उत्पादक जिले हैं, जबकि भिंड, मुरैना, सरसों के, छतरपुर, होशंगाबाद तिल के तथा खण्डवा एवं खरगौन जिले कपास के मुख्य उत्पादक जिले हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) कर्मा नृत्य | (1) बुंदेलखंड |
(ब) हरदौला की मनौती | (2) कंजर तथा बंजारे |
(स) लहँगी नृत्य | (3) निमाड़ |
(द) काठी | (4) पूर्वी मध्यप्रदेश |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा विजयी दल कौन-सा था?
A) भाजपा
B) कांग्रेस
C) बसपा
D) जनता दल (यू)
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?
A) इंदौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) छतरपुर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :
1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।
2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।
3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।
4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।
सही कूट चुनें:
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?
A) शिवपुरी
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) जबलपुर