Question :

मध्यप्रदेश में अलसी के मुख्य उत्पादक जिले कौन हैं?


A) भिंड, मुरैना
B) छतरपुर, होशंगाबाद
C) खण्डवा, खरगोन
D) रीवा, बालाघाट

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के बालाघाट एवं रीवा जिले अलसी के मुख्य उत्पादक जिले हैं, जबकि भिंड, मुरैना, सरसों के, छतरपुर, होशंगाबाद तिल के तथा खण्डवा एवं खरगौन जिले कपास के मुख्य उत्पादक जिले हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन रही हैं?


A) आशा तोमर
B) नीता बजाज
C) अनीता परांजपे
D) कृष्णकांता तोमर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer

Related Questions - 4


करेरा अभयारण्य स्थित है-


A) शिवपुरी में
B) मंदसौर में
C) दमोह में
D) टीकमगढ़ में

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा राजवंश मध्यप्रदेश से सम्बन्धित है?


A) कलचुरी
B) प्रतिहार
C) चालुक्य
D) काकातीय

View Answer