Question :

मध्यप्रदेश में अलसी के मुख्य उत्पादक जिले कौन हैं?


A) भिंड, मुरैना
B) छतरपुर, होशंगाबाद
C) खण्डवा, खरगोन
D) रीवा, बालाघाट

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के बालाघाट एवं रीवा जिले अलसी के मुख्य उत्पादक जिले हैं, जबकि भिंड, मुरैना, सरसों के, छतरपुर, होशंगाबाद तिल के तथा खण्डवा एवं खरगौन जिले कपास के मुख्य उत्पादक जिले हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धोपकरण कारखाना नहीं है?


A) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया)
B) गन गैरिज फैक्ट्री (जबलपुर)
C) गर्वनमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (जबलपुर)
D) ग्रे आयरन फैक्ट्री (जबलपुर)

View Answer

Related Questions - 5


ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव होता है-


A) प्रत्यक्ष रुप से
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) स्वेच्छा से

View Answer