Question :

निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के नृत्य-नाट्यों का सही मिलान निम्न प्रकार हैः

 

(अ) कर्मा नृत्य                     (1) पूर्वी मध्यप्रदेश (बैगा जनजाति)

(ब) हरदौला की मनौती            (2) बुंदेलखंड

(स) लहँगी नृत्य                     (3) कंजर तथा बंजारे

(द) काठी                           (4) निमाड़


Related Questions - 1


रॉक फॉस्फेट मुख्यतः उपलब्ध है-


A) इंदौर
B) सागर
C) अम्बिकापुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।


A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में यातायात प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) उज्जैन
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब प्रारम्भ हुई?


A) 26 जनवरी, 2000
B) 26 जनवरी, 2001
C) 31 मार्च, 2002
D) 1 अप्रैल, 2003

View Answer