Question :

मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?


A) शिवपुरी
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के शिवपुरी को प्रदेश का पहला पर्यटक नगरी होने का गौरव प्राप्त है। शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय उद्यान है।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध ओलिम्पिक हॉकी खिलाड़ी शंकर लक्ष्मण किस स्थान पर खेलते थे-


A) बाहरी बाएँ
B) सीधा मध्य
C) गोल कीपर
D) सीधे फुट बैक

View Answer

Related Questions - 2


किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?


A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय पार्क में सफेद शेर मिलते हैं?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खरिया, माड़िया, गोंड, उरांव

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer