Question :

हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?


A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व

Answer : C

Description :


ग्वालियर घराने के कृष्णराव शंकर पण्डित का जन्म 26 जुलाई, 1893 को ग्वालियर में हुआ था। ख्याल गायन में इनके मुकाबले देश में कोई गायक नहीं था। इसी के कारण इनको हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाकार-पुरुष’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर (1) सास-बहु का मंदिर
(ब) तिगवाँ (2)वराह अवतार की प्रतिमा
(स) उदयगिरि (3) विष्णु मंदिर
(द) ग्वालियर (4) सूर्य मंदिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश विधान सभा के भवन का वास्तुकार कौन है?


A) चार्ल्स कोरिया
B) अशोक बाजपेई
C) लार्काबूजियर
D) ल्यूटियन्स

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश प्रशासन सुमन संगीत के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान करता है?


A) तानसेन सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) लता मंगेशकर पुरस्कार
D) कुमार गन्धर्व सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला-समूह ज्वार का क्षेत्र कहलाता है ?


A) पन्ना, टीकमगढ़, रीवा
B) गुना, शिवपुरी, श्योपुर
C) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
D) खरगौन, बड़वानी, धार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?


A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य

View Answer