Question :

हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?


A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व

Answer : C

Description :


ग्वालियर घराने के कृष्णराव शंकर पण्डित का जन्म 26 जुलाई, 1893 को ग्वालियर में हुआ था। ख्याल गायन में इनके मुकाबले देश में कोई गायक नहीं था। इसी के कारण इनको हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाकार-पुरुष’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?


A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?


A) ग्वालियर में
B) झाँसी में
C) कालपी में
D) कानपुर में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?


A) सागर, धार, सतना, रीवा
B) रीवा, धार, सागर, छिंदवाड़ा
C) रीवा, धार, सतना, सागर
D) सागर, रीवा, सतना, धार

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित है?


A) विन्ध्याचल एवं पूर्वीघाट
B) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
C) विन्ध्याचल एवं अरावली
D) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान ‘तेवर’ ग्राम किस पुराने नगर के नाम से विख्यात् था?


A) त्रिपुरी
B) तेगारी
C) पंचज
D) सुंदरपुर

View Answer