Question :

हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?


A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व

Answer : C

Description :


ग्वालियर घराने के कृष्णराव शंकर पण्डित का जन्म 26 जुलाई, 1893 को ग्वालियर में हुआ था। ख्याल गायन में इनके मुकाबले देश में कोई गायक नहीं था। इसी के कारण इनको हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाकार-पुरुष’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?


A) कबीर सम्मान
B) लता मंगेशकर पुरस्कार
C) शिखर पुरस्कार
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


बागियों का गढ़ किसे कहा जाता है?


A) मालवा - निमाड
B) ग्वालियर - जबलपुर
C) भिण्ड - मुरैना
D) भोपाल - इंदौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) इन्दौर
B) सीधी
C) शहडोल
D) मंडला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत विधिवत् पंचायती राज किस तिथि को प्रारंभ हुआ?


A) 10 दिसम्बर, 1993
B) 20 जनवरी, 1994
C) 18 जुलाई, 1994
D) 20 अगस्त, 1994

View Answer