Question :

मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक तापमान 1995 में विदिशा जिले के गंजबासौदा में रिकॉर्ड (48.90°C) किया गया था। हालांकि इससे अधिक तापमान बड़वानी में नोट किया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर गंजबासौदा का ही तापमान मान्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-


A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

View Answer

Related Questions - 3


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराव सिधिंया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस स्थान को “सामाजिक समरसता का तार्थ” बनाने की घोषणा की है?


A) पचमढ़ी
B) अमरकंटक
C) महू
D) उज्जैन

View Answer