Question :

मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक तापमान 1995 में विदिशा जिले के गंजबासौदा में रिकॉर्ड (48.90°C) किया गया था। हालांकि इससे अधिक तापमान बड़वानी में नोट किया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर गंजबासौदा का ही तापमान मान्य है।


Related Questions - 1


देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है-


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?


A) वर्षा पर्यन्त
B) प्रायद्वीपीय
C) द्वीपीय
D) वर्ष पर्यन्त

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 4


तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


माताटीला बाँध परियोजना का सम्बन्ध निम्न में से किस जिले से नहीं है?


A) ग्वालियर
B) सागर
C) भिन्ड
D) दतिया

View Answer