Question :

मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक तापमान 1995 में विदिशा जिले के गंजबासौदा में रिकॉर्ड (48.90°C) किया गया था। हालांकि इससे अधिक तापमान बड़वानी में नोट किया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर गंजबासौदा का ही तापमान मान्य है।


Related Questions - 1


प्रथम बार हिन्दुओं ने किस स्थान पर भूगोल को समझा था?


A) राधा-कृष्ण मंदिर
B) विष्णु मंदिर
C) नवग्रह मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) इन्दौर
B) छिंदवाड़ा
C) जबलपुर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा चीनी कारखाना बरलाई है यह किस जिले में है?


A) छिंदवाड़ा
B) सीहोर
C) हरदा
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नर्मदा के समानान्तर बहती है?


A) चम्बल
B) कालीसिन्ध
C) बेनगंगा
D) ताप्ती

View Answer