Question :

मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक तापमान 1995 में विदिशा जिले के गंजबासौदा में रिकॉर्ड (48.90°C) किया गया था। हालांकि इससे अधिक तापमान बड़वानी में नोट किया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर गंजबासौदा का ही तापमान मान्य है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश खेल परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं?


A) कैलाश विजयवर्गीय
B) शिवराज सिंह चौहान
C) तुकोजिराव पवार
D) विक्रम वर्मा

View Answer

Related Questions - 3


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 4


नवनिर्मित अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?


A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुंदरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुनसिंह

View Answer