Question :

मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस अभयारण्य में बब्बर शेरों को स्थानान्तरण करने की योजना है?


A) रातापानी
B) पालपुर
C) ओरछा
D) राष्ट्रीय चम्बल

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के पालपुर अभयारण्य (मुरैना) में गुजरात के गिर उद्यान से एशियाई शेरो (बब्बर शेर) को स्थानान्तरण कर बसाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।


Related Questions - 1


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का महालेखाकार कार्यालय (ए.जी.एम.पी.) निम्नांकित में से किस शहर में स्थित है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer