Question :

चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

Answer : A

Description :


वर्तमान महेश्वर के नाम से प्रसिद्ध महिष्मती चेदि जनपद की राजधानी रहा है। माना जाता है कि चीनी यात्री ह्नेनसांग ने लगभग 640 ई. में इस स्थल का भ्रमण किया था जिसके अनुसार उस समय यहाँ का शासक ब्राह्मण था।


Related Questions - 1


प्रदेश में ‘तात्या टोपे’ स्टेडियम कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 3


2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता?


A) वीरसिंह देव पुरस्कार
B) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
C) गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार
D) रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में एस्बेस्टस कहाँ पाया जाता है?


A) बालाघाट
B) टीकमगढ़
C) सीधी
D) झाबुआ

View Answer