Question :

चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

Answer : A

Description :


वर्तमान महेश्वर के नाम से प्रसिद्ध महिष्मती चेदि जनपद की राजधानी रहा है। माना जाता है कि चीनी यात्री ह्नेनसांग ने लगभग 640 ई. में इस स्थल का भ्रमण किया था जिसके अनुसार उस समय यहाँ का शासक ब्राह्मण था।


Related Questions - 1


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध है-


A) शिक्षा से
B) स्वास्थ से
C) अस्पृश्यता उन्मूलन से
D) खाद्य सुरक्षा से

View Answer

Related Questions - 2


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में औद्योगिक दृष्टि से विकसित जिले कितने हैं?


A) 3
B) 5
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) झाबुआ
D) सागर

View Answer