निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?
A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में जीवनधारा योजना का क्रियान्वयन 1988-89 से जवाहर रोजगार योजना की एक उपयोजना के रूप में किया गया। जिसका उद्देश्य राज्य में जल समस्या से निपटने हेतु कुँओं का निर्माण करना है। इसलिए इसे दस लाख कुँओं की योजना भी कहा जाता है। 1996-97 से इस योजना को स्वतंत्र रूप से लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों को अपनी स्वामित्व की भूमि पर सिंचाई हेतु कुओं के लिए पूर्णतः आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Related Questions - 1
Related Questions - 3
निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :
A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स | 1. नीमच |
B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस | 2. नेपानगर |
C. अखबारी कागज मिल्स | 3. होशंगाबाद |
D. अल्कोलाइट फैक्टरी | 4. देवास |
कूट : A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1
Related Questions - 4
सहकारी क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयाँ बनाने का संयंत्र राज्य में कहाँ स्थापित है?
A) खरगौन
B) दतिया
C) सागर
D) मुरैना
Related Questions - 5
नासिक गुहालेख से मध्यप्रदेश के किन क्षेत्रों का उल्लेख मिलता है?
A) अनूप
B) आकर
C) अवन्ति
D) उपर्युक्त सभी