निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?
A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में जीवनधारा योजना का क्रियान्वयन 1988-89 से जवाहर रोजगार योजना की एक उपयोजना के रूप में किया गया। जिसका उद्देश्य राज्य में जल समस्या से निपटने हेतु कुँओं का निर्माण करना है। इसलिए इसे दस लाख कुँओं की योजना भी कहा जाता है। 1996-97 से इस योजना को स्वतंत्र रूप से लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों को अपनी स्वामित्व की भूमि पर सिंचाई हेतु कुओं के लिए पूर्णतः आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?
A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौनसा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था?
A) मालविकाग्निमित्रम्
B) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
C) कुमारसम्भवम्
D) जानकीहरण
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?
A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में भारत का एकमात्र स्थान जहाँ संयुक्त शिवलिंग है-
A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) उज्जैन
D) अमरकण्टक
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-
A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख