Question :

निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?


A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में जीवनधारा योजना का क्रियान्वयन 1988-89 से जवाहर रोजगार योजना की एक उपयोजना के रूप में किया गया। जिसका उद्देश्य राज्य में जल समस्या से निपटने हेतु कुँओं का निर्माण करना है। इसलिए इसे दस लाख कुँओं की योजना भी कहा जाता है। 1996-97 से इस योजना को स्वतंत्र रूप से लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों को अपनी स्वामित्व की भूमि पर सिंचाई हेतु कुओं के लिए पूर्णतः आर्थिक सहायता प्रदान करना है।


Related Questions - 1


भील जनजाति किस जिले में अधिक संख्या में नहीं पायी जाती?


A) धार
B) रतलाम
C) रायपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस नगर का प्राचीन नाम वत्स था?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) खजुराहो
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


कर्क रेखा को जमीन पर कहाँ के वैज्ञानिकों ने उकेरा?


A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) मध्यप्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस जिले में अफीम की खेती की जाती है?


A) मंदसौर
B) मण्डला
C) शहडोल
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer