निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?
A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में जीवनधारा योजना का क्रियान्वयन 1988-89 से जवाहर रोजगार योजना की एक उपयोजना के रूप में किया गया। जिसका उद्देश्य राज्य में जल समस्या से निपटने हेतु कुँओं का निर्माण करना है। इसलिए इसे दस लाख कुँओं की योजना भी कहा जाता है। 1996-97 से इस योजना को स्वतंत्र रूप से लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों को अपनी स्वामित्व की भूमि पर सिंचाई हेतु कुओं के लिए पूर्णतः आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?
A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय
Related Questions - 3
दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?
A) 11
B) 39
C) 86
D) 89
Related Questions - 4
भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?
A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के प्रमुख लोक नाट्य से संबंधित कौन-सा युग्म असत्य है?
A) स्वांग – बुंदेलखण्ड का पारंपरिक लोकनृत्य
B) छाहुर – बघेलखण्ड का लोकनृत्य
C) गम्मत – निमाड का पारंपरिक लोक-नृत्य
D) माच – बघेलखण्ड के अदिवासियों का पराम्परागत लोकनृत्य