Question :

निम्न में से किस योजना को दस लाख कुंओं की योजना के नाम से भी जाना जाता है?


A) वसुंधरा योजना
B) जीवनधारा
C) मधुबन योजना
D) जल जीवन योजना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में जीवनधारा योजना का क्रियान्वयन 1988-89 से जवाहर रोजगार योजना की एक उपयोजना के रूप में किया गया। जिसका उद्देश्य राज्य में जल समस्या से निपटने हेतु कुँओं का निर्माण करना है। इसलिए इसे दस लाख कुँओं की योजना भी कहा जाता है। 1996-97 से इस योजना को स्वतंत्र रूप से लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लघु एवं सीमांत कृषकों को अपनी स्वामित्व की भूमि पर सिंचाई हेतु कुओं के लिए पूर्णतः आर्थिक सहायता प्रदान करना है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?


A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए-

 

 A. छिंदवाड़ा  1. भील
 B. मण्डला  2. भाटिया
 C. झाबुआ  3. गोंड
 D. शिवपुरी  4. सहरिय

 

 

A  B   C  D


A) 2 4 1 3
B) 1 3 2 4
C) 2 3 1 4
D) 1 4 2 3

View Answer

Related Questions - 3


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का कौन सा शहर सिन्ध-गंगा के मैदानों में है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer