Question :

प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?


A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के बैतुल जिले का 'कसई' गाँव गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास संयंत्र द्वारा उत्पादित बिजली से प्रकाशित होने वाला देश का पहला गाँव बन गया है। कसई ग्राम में 10 किलोवाट की क्षमता वाले संयंत्र से विद्युत उत्पादन शुरू किया गया है।


Related Questions - 1


बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?


A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय आदिवासी विश्व विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है?


A) अमरकंटक
B) बालाघाट
C) झाबुआ
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer

Related Questions - 4


'बुरहानपुर दर्रा' राज्य के किस जिले में है?


A) देवास
B) खण्डवा
C) हरदा
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य रुप से कौन-सी जनजाति निवास करती है?


A) कोल
B) भील
C) उरांव
D) भारिया

View Answer