Question :

प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?


A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के बैतुल जिले का 'कसई' गाँव गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास संयंत्र द्वारा उत्पादित बिजली से प्रकाशित होने वाला देश का पहला गाँव बन गया है। कसई ग्राम में 10 किलोवाट की क्षमता वाले संयंत्र से विद्युत उत्पादन शुरू किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
D) 94.69 हजार वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवां
B) छठा
C) सातवां
D) आठवां

View Answer

Related Questions - 4


पुलिस विभाग में सही क्रमानुसार रैंक है-


A) आरक्षक-हवलदार-टी.आई.-होमगार्ड
B) आरक्षक-हवलदार-एस.आई.टी.आई.
C) हवलदार-आरक्षक-होमगार्ड-टी.आई.
D) होमगार्ड-आरक्षक-हवलदार-टी.आई.

View Answer

Related Questions - 5


चंदेरी के किले का निर्माण किसने कराया?


A) कीर्तिपाल
B) अजयपाल
C) सूरजसेन
D) उदय वर्मन

View Answer