मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?
A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार
Answer : A
Description :
दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) की सर्वाधिक (56.92 करोड़ रुपये) राशि उद्योगों पर खर्च की गई, जबकि कृषि एवं सामुदायिक विकास पर (41.56 करोड़) की राशि खर्च की गई।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों का सही क्रम बताइये-
A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर
B) ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर
C) भिण्ड, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
D) ग्वालियर, जबलपुर, इन्दौर, भोपाल
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी
Related Questions - 3
निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
| विद्युत केन्द्र | स्थल |
| A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
| B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
| C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
| D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 4
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?
A) अमलाई
B) बैतूल
C) इंदौर
D) ग्वालियर