Question :

मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

Answer : A

Description :


दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) की सर्वाधिक (56.92 करोड़ रुपये) राशि उद्योगों पर खर्च की गई, जबकि कृषि एवं सामुदायिक विकास पर (41.56 करोड़) की राशि खर्च की गई।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर (1) सास-बहु का मंदिर
(ब) तिगवाँ (2)वराह अवतार की प्रतिमा
(स) उदयगिरि (3) विष्णु मंदिर
(द) ग्वालियर (4) सूर्य मंदिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना में लिंगानुपात क्या था?


A) 901
B) 919
C) 931
D) 942

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के दुबे
B) प्रो. पी.के. जोशी
C) ए.के. पाण्डे
D) पी.के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत आमोद-प्रमोद एवं व्यावसयिक पर्यटन के लिए चयनित स्थानों में कौन-सा शामिल है?


A) खजुराहो
B) साँची
C) सतपुड़ा
D) ओरछा

View Answer