Question :

मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

Answer : A

Description :


दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) की सर्वाधिक (56.92 करोड़ रुपये) राशि उद्योगों पर खर्च की गई, जबकि कृषि एवं सामुदायिक विकास पर (41.56 करोड़) की राशि खर्च की गई।


Related Questions - 1


संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है-


A) ग्वालियर में
B) उज्जैन में
C) रीवा में
D) जबलपुर में

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला संभाग कौन है?


A) रीवा
B) शहडोल
C) उज्जैन
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer