Question :

मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

Answer : A

Description :


दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) की सर्वाधिक (56.92 करोड़ रुपये) राशि उद्योगों पर खर्च की गई, जबकि कृषि एवं सामुदायिक विकास पर (41.56 करोड़) की राशि खर्च की गई।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर
B) ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर
C) भिण्ड, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर
D) ग्वालियर, जबलपुर, इन्दौर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला निम्नलिखित में से कौन-सा है?


A) दतिया
B) पन्ना
C) रीवा
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में घड़ी बनाने का एकमात्र कारखाना कहाँ स्थित है?


A) अमलाई
B) बैतूल
C) इंदौर
D) ग्वालियर

View Answer