निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?
A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट
Answer : B
Description :
लोहे के चारों प्रकारों में लोहे का प्रतिशत निम्न है:
हेमेटाइट | 60 से 70 प्रतिशत |
मैग्नेटाइट | 72 प्रतिशत |
लाइमोनाइट | 60 प्रतिशत |
साइडेराइट | 50 प्रतिशत |
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) सागर
Related Questions - 2
'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?
A) सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना
B) रिहन्द ताप विद्युत परियोजना
C) विंध्याचल ताप विद्युत परियोजना
D) इंदिरा सागर ताप विद्युत परियोजना
Related Questions - 4
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 5
असत्य कथन का चयन करें :
A) शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का सातवाँ स्थान है
B) मध्यप्रदेश के चम्बल घाटी में अधिकतर नहरों द्वारा सिंचाई होती है। चम्बल के ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिलों में एवं बुन्देलखंड के टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा होती है।
C) राज्य में तालाबों द्वारा सिंचाई इन्दौर एवं देवास में होती है
D) पश्चिमी मध्यप्रदेश में सिंचाई के प्रमुख साधन कुएँ हैं