Question :

निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?


A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट

Answer : B

Description :


लोहे के चारों प्रकारों में लोहे का प्रतिशत निम्न है:

 

 हेमेटाइट  60 से 70 प्रतिशत
 मैग्नेटाइट  72 प्रतिशत
 लाइमोनाइट  60 प्रतिशत
 साइडेराइट  50 प्रतिशत

Related Questions - 1


निम्नलिखित में से सही जोड़े को छाँटिए-


A) नर्मदा-अनुपपुर
B) चम्बल-शहडोल
C) ताप्ती काकरी-बरड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?


A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को

View Answer

Related Questions - 4


माता टीला बाँध किस नदी पर निर्मित है?


A) बेतवा
B) थॉवर
C) पेंच
D) बेनगंगा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-से युग्म गलत है?


A) ओंकारेश्वर - खण्डवा
B) बावनगजा - बड़वानी
C) गोमतगिरि - इन्दौर
D) सोनागिरि - दमोह

View Answer