Question :

मध्यप्रदेश में कितना प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है?


A) 90 प्रतिशत से अधिक
B) 94 प्रतिशत से अधिक
C) 97 प्रतिशत से अधिक
D) 99 प्रतिशत से अधिक

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में 50 हजार से अधिक गाँवों में विद्युतीकरण हो चुका है, जो 97 प्रतिशत से अधिक बैठता है, जबकि शहरों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

व्यक्ति समाधि स्थल

(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा                            (1) सांख्य सागर

(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा                 (2) जाधव सारग

(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि                       (3) ग्वालियर

(द) तात्या टोपे की समाधि                                (4) भोपाल समाधि

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 2


भेड़ाघाट में है-


A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 4


देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे कहा जाता है?


A) माण्डू
B) अमरकंटक
C) पचमढ़ी
D) ओंकारेश्वर

View Answer