रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?
A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974
Answer : A
Description :
रानी अवन्ति बाई परियोजना को बरगी नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रारंभ वर्ष 1971 में हुआ था, जबकि 1972 में राजघाट परियोजना का, 1977 में थॉवर परियोजना का तथा 1987 में बाणसागर परियोजना का श्री गणेश हुआ।
Related Questions - 1
निम्न को सुमेलित कीजिए-
व्यक्ति समाधि स्थल
(अ) मोहम्मद गौस का मकबरा (1) सांख्य सागर
(ब) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा (2) जाधव सारग
(स) सांख्याराजे सिंधिया की समाधि (3) ग्वालियर
(द) तात्या टोपे की समाधि (4) भोपाल समाधि
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 3 4 1 2
C) 4 3 2 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है?
A) भिण्ड
B) सतना
C) शिवपुरी
D) श्योपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह मूलतः एक परामर्शदात्री समिति है
B) यह खेल संघों तथा संस्थाओं को मान्यता प्रदान करती है
C) यह समिति पुरस्कारों के संबंध में भी अपनी अनुशंसाएँ राज्य सरकार को देती हैं
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-
A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में राज्यपाल को कौन-सा अधिकार प्राप्त है?
A) मंत्रिमंडल की नियुक्ति
B) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
C) मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने का
D) उपर्युक्त सभी