Question :

रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

Answer : A

Description :


रानी अवन्ति बाई परियोजना को बरगी नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रारंभ वर्ष 1971 में हुआ था, जबकि 1972 में राजघाट परियोजना का, 1977 में थॉवर परियोजना का तथा 1987 में बाणसागर परियोजना का श्री गणेश हुआ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फड़के स्टूडियो कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) रीवा
C) धार
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रारंभ कब हुआ?


A) जनवरी, 2007
B) सितंबर, 2007
C) जनवरी, 2008
D) अप्रैल, 2008

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?


A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पुरस्कारों के संबंध में गलत को चुनिए-


A) नरेन्द्र तिवारी पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है
B) डॉ. राधाकृष्णन सम्मान शिक्षा के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिया जाता है
C) अम्बेडकर स्मृति पुरस्कार राज्य विधान सभा द्वारा दिया जाता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer