रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?
A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974
Answer : A
Description :
रानी अवन्ति बाई परियोजना को बरगी नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रारंभ वर्ष 1971 में हुआ था, जबकि 1972 में राजघाट परियोजना का, 1977 में थॉवर परियोजना का तथा 1987 में बाणसागर परियोजना का श्री गणेश हुआ।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?
परियोजना | वर्ष |
A. बाण सागर परियोजना | 1. 1953-54 |
B. राजघाट परियोजना | 2. 1971 |
C. बारगी परियोजना | 3. 1978 |
D. चम्बल घाटी परियोजना | 4. 1972 |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3
Related Questions - 2
सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली 'ज्ञानदूत परियोजना' प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?
A) सीधी
B) धार
C) मण्डला
D) नागदा
Related Questions - 3
विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?
A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी
Related Questions - 4
1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?
A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
B) वन विहार-संजय
C) पन्ना-माधव
D) कान्हा-सतपुड़ा