Question :

मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी-


A) 3500 मेगावॉट
B) 4000 मेगावॉट
C) 4500 मेगावॉट
D) 5732 मेगावॉट

Answer : D

Description :


राज्य शासन के जन सम्पर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मार्च, 2003 में प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में 5732 मेगावॉट हो गई।


Related Questions - 1


बाँधवगढ राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) रतलाम
B) उमरिया
C) मुरैना
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से एक खनिज बिल्कुल नहीं पाया जाता-


A) पन्ना
B) हीरा
C) अभ्रक
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में मध्यप्रदेश 'जनदर्शन कार्यक्रम' की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस गाँव से की थी?


A) अहमदपुर
B) चरनाल
C) पड़ियाला
D) हिगोनी

View Answer