Question :

निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?


A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य –

 

दस आदमियों के रुकने का प्रबंध करो।

पंडित जी को दक्षिण दी गयी।

आपके दर्शन करने आये थे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-


A) निरपराधी को सजा नहीं देनी चाहिए।
B) वह सकुशल घर पहुँचा गया।
C) मोती सीप में पतला है।
D) व्यापारी ने पाँच कुंतल कोयला खरीदा।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।


A) प्रातः उठना लाभदायक है
B) और जल्दी सो जाना भी
C) अच्छी आदत है
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिये वाक्यों में कौन-सा वाक्य त्रुटिहीन है?


A) मेरे घर के पास एक पान की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक पान की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक पानों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।

View Answer

Related Questions - 4


“बगीचे का सुंदरता अनूठा है।” सही वाक्य का चयन करें।


A) बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
B) बगीचे का सुंदरता अनूठी है।
C) बगीचे की सुंदरता अनुठा है।
D) बगीची की सुंदरता अनुठा है।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-


A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।

View Answer