Question :
A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।
Answer : D
निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?
A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य –
दस आदमियों के रुकने का प्रबंध करो।
पंडित जी को दक्षिण दी गयी।
आपके दर्शन करने आये थे।
Related Questions - 1
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)
A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।
Related Questions - 4
‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) शास्त्री जी की मृत्यु से हमें बड़ा दुःख हुआ है।
B) मुझसे यह काम संभव नहीं
C) प्रायः ऐसे अवसर आते हैं, जिसमें लोगों को अपना मत बदलना पड़ता है
D) किसी आदमी को कानपुर भेज दो