Question :

दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।


A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य-

 

आज, वह शायद आयेगा।

बच्चों को फल चाकू से काटकर दो।

मेरे जूतें तुमसे अच्छे हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?


A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?

View Answer

Related Questions - 2


अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) मैं दिल्ली पर सरिता विहार पर रहता हूँ।
B) मैं दिल्ली के सरिता विहार पर रहता हूँ।
C) मैं दिल्ली में सरिता विहार में रहता हूँ।
D) मैं दिल्ली में सरिता विहार पर रहता हूँ।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो। 


A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो।
B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो।
C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो।
D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।

View Answer