Question :
A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।
Answer : D
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।
A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य-
आज, वह शायद आयेगा।
बच्चों को फल चाकू से काटकर दो।
मेरे जूतें तुमसे अच्छे हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है-
A) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
B) प्याज तीखा होता है।
C) आप इतनी देर में क्यों आये?
D) प्रत्येक श्रमिक को दो रुपये मिले।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।
Related Questions - 3
‘संस्कृत संश्लिश्ट भाषा है।’ इस वाक्य में संश्लिश्ट का शुद्ध रुप है-
A) संष्लिष्ठ
B) संश्लिस्ट
C) संश्लिष्ट
D) संस्लिष्ट
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 132 से 134 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) प्रधानमंत्री ने
B) लालकिले पर
C) झण्डा उड़ाया
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
B) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
C) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
D) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।