Question :
A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।
Answer : A
एक वाक्य शुद्ध है-
A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।
Answer : A
Description :
निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
शेष विकल्पों का शुद्ध वाक्य –
सोमवार को बाजार की साप्ताहिक बन्दी रहती है।
वह स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
मैं सपरिवार आनन्दित हूँ।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) किसी भी न्यायालय में दी गई गवाही
B) जब तक वह शपथ लेकर नहीं दी गई हो
C) तब तक अधिप्रमाणित नहीं मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य बताएँ-
आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।
A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) यह रुमाल अच्छी है।
B) उसकी दही खट्टी है।
C) कई हाथियाँ जा रही हैं।
D) उसका मकान बहुत अच्छा है।
Related Questions - 5
“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” वाक्य को शुद्ध कीजिए।
A) तुम, वह और हम बाजार जाएँगे।
B) वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।
C) हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
D) वह, हम और तुम बाजार जाएँगे।