Question :

‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-


A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।

Answer : A

Description :


‘दौड़ता है बच्चा’ हिन्दी वाक्य के आरम्भ में ‘कर्त्ता’ मध्य में ‘कर्म’ और अन्त में ‘क्रिया’ होनी चाहिए। इसका शुद्ध रुप – बच्चा दौड़ता है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-


A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।


A) माँ को अपने पुत्र में ममता होती है।
B) माँ को अपने पुत्र पर ममता होती है।
C) माँ को अपने पुत्र से ममता होती है।
D) माँ को अपने पुत्र की ममता होती है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।


A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 4


‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’

 

इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।


A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।

View Answer