Question :
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Answer : A
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Answer : A
Description :
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप – पेड़ पर मैना बैठी है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
नैतिकता धर्म से सम्बन्धित है, क्योंकि ____________।
A) दोनों की उपेक्षा से मनुष्य डरता है।
B) दोनों ही सामाजिक व्याख्याओं से सम्बन्धित हैं।
C) दोनों ही अलैकिक संसार से सम्बन्ध है।
D) नैतिकता और धर्म दोनों में अटूट रिश्ता है।
Related Questions - 2
निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।
Related Questions - 3
‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
B) वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
C) बुराई को बढ़ावा नहीं दो।
D) देश के लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छॉँटिए-
A) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
B) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
C) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
D) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं