Question :
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Answer : A
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Answer : A
Description :
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप – पेड़ पर मैना बैठी है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वह अपना चश्मा भूल गया।
B) पिताजी ने मुझसे कहा।
C) तुम तो अपना काम करो
D) ये सच्चे इन्सान है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 4
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे / रेलगाड़ी में यात्रा करना / अच्छी लगती है / कोई त्रुटि नहीं।
A) मुझे
B) रेलगाड़ी में यात्रा करना
C) अच्छी लगती है
D) कोई त्रुटि नहीं