Question :

‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।

Answer : A

Description :


‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप – पेड़ पर मैना बैठी है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

मृत्यु के मुख में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।


A) सदैव सच को
B) मृत्यु के मुख में
C) जा रहा व्यक्ति
D) बोलता है

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-


A) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
B) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
C) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
D) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।


A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) सरदार पटेल से अच्छी।
B) इस देश में फिर नहीं हुआ।
C) राजनितिज्ञ एवं प्रशासक।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


शब्दानुक्रम में सही वाक्य है-


A) वह गरीब आदमी था।
B) वह आदमी गरीब था।
C) था वह गरीब आदमी।
D) था गरीब वह आदमी।

View Answer