Question :
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Answer : D
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है।
B) नीम के पेड़ की छाया ठंडा होती है।
C) नीम के पेड़ की छाया ठंडे होती है।
D) नीम के पेड़ को छाया ठंडी होती है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) दुकानदार ने ताला खोला।
B) दूकानदार ने ताला खुला
C) दुकानदार को ताला खोला
D) दुकानदार को ताला खुलवाया
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) श्री राम और रावण के बीच घोर युद्ध हुआ।
B) यह लड़की ने कोई काम ठीक से नहीं किया।
C) रविवार को हम चर्च को जाते हैं।
D) दुर्जन लोगों को सुधारना कठिन है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) तुम अपना कर्तन्य
B) अच्छी तरह निभाएँ
C) अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य पहचानिए-
A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।