निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) मेरा ध्यान अपने मित्र की ओर था।
B) मेरे ध्यान मेरे मित्र की ओर थे।
C) मुझका ध्यान अपने मित्र की ओर था।
D) मेरे ध्यान अपने मित्र की ओर था।
Related Questions - 3
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
मृत्यु के मुख में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।
A) सदैव सच को
B) मृत्यु के मुख में
C) जा रहा व्यक्ति
D) बोलता है
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) आप चिट्ठी लिख दी।
B) तुमने चिट्ठी लिख दी।
C) तुम्हारे ने चिट्ठी लिख दी।
D) वह चिट्ठी लिख दी।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) दया धर्म का मूल है
B) पाप मूल अभिमान
C) दया स्वयं भगवान है इसको मन में जान।
D) कोई त्रुटि नहीं।