Question :
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Answer : D
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।
A) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि और ब्रजभाषा के सूर हैं।
B) तुलसी अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं और सूर ब्रजभाषी हैं।
C) तुलसी और सूर अवधी और ब्रजभाषी के श्रेष्ठ कवि हैं।
D) तुलसी और सूर क्रमशः अवधी और ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि हैं।
Related Questions - 2
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध वाक्य है?
A) यह भाव कविता प्रकट होता है।
B) इस कविता से यह भाव प्रकट होता है।
C) यह कविता भाव को प्रकट करती है।
D) कविता से यह भाव प्रकट होता है।
Related Questions - 4
“बगीचे का सुंदरता अनूठा है।” सही वाक्य का चयन करें।
A) बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
B) बगीचे का सुंदरता अनूठी है।
C) बगीचे की सुंदरता अनुठा है।
D) बगीची की सुंदरता अनुठा है।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) आप चिट्ठी लिख दी।
B) तुमने चिट्ठी लिख दी।
C) तुम्हारे ने चिट्ठी लिख दी।
D) वह चिट्ठी लिख दी।