लड़कों की एक पंक्ति में मोहन बाएँ छोर से 20वाँ और दाएँ छोर से 12वाँ है। उस पंक्ति में प्रताप दाएँ छोर से 15वाँ है। मोहन और प्रताप के बीच कितने लड़के हैं?
A) 4
B) 2
C) 3
D) 5
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
लड़कियों की एक पंक्ति में, काव्या बाईं ओर से 5वीं है और प्रीती दाईं ओर से 6वीं है। जब वे अपना स्थान एक-दूसरे से परिवर्तित कर लेती हैं, तो काव्या बाईं ओर से 13वीं हो जाती है, तो दाईं ओर से प्रीति का कौन-सा स्थान होगा?
A) 7वाँ
B) 14वाँ
C) 11वाँ
D) 18वाँ
Related Questions - 2
31 विद्यार्थियों की एक कक्षा में अनुज का स्थान 17वाँ है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है?
A) 14वाँ
B) 15वाँ
C) 16वाँ
D) 17वाँ
Related Questions - 3
P, Q से छोटा है परन्तु T से लम्बा है। R सबसे लम्बा है तथा S, P से छोटा है परन्तु सबसे छोटा नहीं है। ऊँचाई के घटते हुए क्रम में अन्तिम से दूसरा कौन है?
A) P
B) Q
C) S
D) T
Related Questions - 4
रीमा का कद 5 फुट 2 इंच है। अनीता, रीमा से लम्बी है, लेकिन पिंकी से लम्बी नहीं है। पिंकी अपनी मौसेरी बहन, रानी से छोटी है, लेकिन रीमा से छोटी नहीं है। यह बताइए कि समूह में लम्बी कौन है?
A) अनीता
B) रानी
C) पिंकी
D) रीमा
Related Questions - 5
एक मंच, जिसका मुँह दक्षिण दिशा की ओर है, के सामने दर्शकों में एक पंक्ति में लड़के और लड़कियाँ बैठे हैं। रानी, सुनीता के बाएँ को 5वीँ है, सुनीता जो निशान्त के दाएँ को 8वीँ है। रानी और निशान्त के बीच कितने बच्चे हैं?
A) 1
B) 2
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं