Question :

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह व्यक्ति (A,B,C,D,E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं

 

* दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।

* C अन्तिम व्यक्ति को उपन्यास देता है।

* F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।

* A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।

* A को D से उपन्यास नहीं मिलता।

 

उपन्यास को पढ़ने वाला पहला व्यक्ति कौन है?


A) D
B) A
C) B
D) F

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


37 लड़कियाँ एक पंक्ति में स्कूल-बिल्डिंग की ओर मुख करके खड़ी हुई है। आयशा बाएँ छोर से पन्द्रहवें स्थान पर है। यदि वह छः स्थान दाएँ को स्थानान्तरित हो जाती है, तो दाएँ छोर से उसकी स्थिति क्या होगी?


A) सोलहवीं
B) इक्कीसवीं
C) बीसवीं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।

 

(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।

(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।

(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।

(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

(v) एमी, सेरा से भारी है।

(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

 

निम्न में से मित्रों का कौन-सा समूह फिला से छोटा है?

 

A. सेरा, बेला, एमी

B. एमी, एम्मा, दिया

C. बेला, एमी, एम्मा

D. सेरा, बेला, एम्मा


A) C
B) B
C) D
D) A

View Answer

Related Questions - 3


आयु पूर्णांक मे लिखी गई हो तथा कोई भी दो व्यक्ति समान आयु के नहीं हों। महेश, विकास से 1 वर्ष बड़ा है। विकास, जगन से 2 वर्ष बड़ा है। जगन, सुरेश से 1 वर्ष छोटा है। सुरेश, महेश से 2 वर्ष छोटा है। अकमल, जगन से 2 वर्ष छोटा है।

 

निम्न में से सबसे बड़े से छोटे की ओर सही क्रम कौन-सा है?


A) महेश, विकास, जगन, सुरेश, अकमल
B) महेश, विकास, सुरेश, अकमल, जगन
C) महेश, विकास, सुरेश, जगन, अकमल
D) महेश, जगन, विकास, अकमल, सुरेश

View Answer

Related Questions - 4


31 विद्यार्थियों की एक कक्षा में अनुज का स्थान 17वाँ है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है?


A) 14वाँ
B) 15वाँ
C) 16वाँ
D) 17वाँ

View Answer

Related Questions - 5


एक पंक्ति में कुछ बालक बैठे हैं। P बाएँ से 14वें स्थान पर तथा Q दाएँ से 7वें स्थान पर बैठा है। यदि P और Q के मध्य चार बालक हैं, तो पंक्ति में कुल कितने बालक हैं?


A) 25
B) 23
C) 21
D) 20

View Answer