M, N, T, R और D में से प्रत्येक की लम्बाई अलग-अलग है, T, D से लम्बा है किन्तु M से नाटा है, R, N से लम्बा है किन्तु D से नाटा है इनमें सबसे लम्बा कौन है?
A) D
B) T
C) M
D) R
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
राधा सुनीता से कम आयु की है, किन्तु रीता से बड़ी है। रीता, गीता से ज्येष्ठ है। श्याम, रीता से ज्येष्ठ है किन्तु राधा से कम आयु का है। सबसे कम आयु का कौन है?
A) श्याम
B) रीता
C) राधा
D) गीता
Related Questions - 2
लड़कों की एक पंक्ति में मोहन बाएँ छोर से 20वाँ और दाएँ छोर से 12वाँ है। उस पंक्ति में प्रताप दाएँ छोर से 15वाँ है। मोहन और प्रताप के बीच कितने लड़के हैं?
A) 4
B) 2
C) 3
D) 5
Related Questions - 3
किसी पंक्ति में श्री मान X सामने से 14वें स्थान पर है और श्री मान Y अन्त से 17वें स्थान पर है, जबकि श्री मान Z, श्री मान X और श्री मान Y के ठीक मध्य में है। यदि श्री मान X, श्री मान Y के आगे है और पंक्ति में कुल 48 व्यक्ति हैं तो श्री मान X और श्री मान Z के बीच कितने व्यक्ति हैं?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Related Questions - 4
लड़कियों की एक पंक्ति में यदि मधु, जो बाएँ से 10वें स्थान पर है और वीना जो दाएँ से 9वें स्थान पर है, परस्पर अपने बदल लें, तो मधु बाएँ से 15वीं हो जाएगी। उस पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं?
A) 16
B) 18
C) 23
D) 22
Related Questions - 5
यदि शेषन का कद अम्बू से लम्बा है, लेकिन राजू से छोटा है तथा अम्बू और नितिन की लम्बाई बराबर है, परन्तु अम्बू, किशोर से लम्बा है, तो नितिन के लिए कौन-सा तथ्य सत्य है?
A) शेषन के बराबर लम्बा
B) अम्बू से छोटा
C) राजू से लम्बा
D) शेषन से छोटा