एक कतार में आरम्भ से सातवें स्थान पर राकेश है तथा अन्तिम छोर से नौवें स्थान पर मुकेश है। यदि राकेश तथा मुकेश के बीच सात व्यक्ति हैं, तो सुभाष के आगे, जो मुकेश के ठीक पीछे खड़ा है, कितने व्यक्ति है?
A) 15
B) 16
C) 14
D) 18
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति (A,B,C,D,E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं
* दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।
* C अन्तिम व्यक्ति को उपन्यास देता है।
* F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।
* A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।
* A को D से उपन्यास नहीं मिलता।
उपन्यास को पढ़ने वाला चौथा व्यक्ति कौन था♠3
A) D
B) A
C) B
D) F
Related Questions - 2
निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F ने एक स्टोर से अलग-अलग संख्या में पुस्तकें खरीदी हैं। C, ने केवल दो व्यक्तियों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। A ने केवल F से कम पुस्तकें खरीदी हैं। E ने B और C दोनों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। B ने सबसे कम पुस्तकें नहीं खरीदी हैं। जिस व्यक्ति ने दूसरे स्थान पर सबसे कम पुस्तकें खरीदी हैं। उसने 9 पुस्तकें खरीदी हैं।
यदि E ने 15 पुस्तकें खरीदी हैं, तो C ने सम्भावित कितनी पुस्तकें खरीदी है?
A) 7
B) 20
C) 8
D) 13
Related Questions - 3
उत्तर की ओर मुँह किए हुए लड़कों की एक पंक्ति में गणेश, अक्षय के बाएँ को 7वाँ है। विजय जो पंक्ति के बाएँ छोर से 20वाँ है, अक्षय के दाएँ को 7वाँ है। यदि कमलेश जो गणेश के दाएँ को तीसरा है, पंक्ति के दाएँ छोर से 20वाँ है, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
A) 26
B) 28
C) 30
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 4
लड़कों की एक पंक्ति में मोहन बाएँ छोर से 20वाँ और दाएँ छोर से 12वाँ है। उस पंक्ति में प्रताप दाएँ छोर से 15वाँ है। मोहन और प्रताप के बीच कितने लड़के हैं?
A) 4
B) 2
C) 3
D) 5
Related Questions - 5
एक कक्षा में अनिल का ऊपर से सातवाँ स्थान है। रोहित, सुमित से सात स्थान आगे है और अनिल से तीन स्थान पीछे है। विजय नीचे से 4वें स्थान पर है, वह सुमित से 32 स्थान पीछे है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
A) 39
B) 49
C) 52
D) 62