एक कतार में आरम्भ से सातवें स्थान पर राकेश है तथा अन्तिम छोर से नौवें स्थान पर मुकेश है। यदि राकेश तथा मुकेश के बीच सात व्यक्ति हैं, तो सुभाष के आगे, जो मुकेश के ठीक पीछे खड़ा है, कितने व्यक्ति है?
A) 15
B) 16
C) 14
D) 18
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक पंक्ति में 17 लड़कियाँ हैं। वह लड़की जो मध्य में हैं उसका स्थान प्रारम्भ से 9वाँ है। वह लड़की जो मध्य में है, उसका स्थान अन्त में क्या होगा?
A) 9वाँ
B) 10वाँ
C) 7वाँ
D) 8वाँ
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छः मित्र M, N, O, P, Q और R अलग-अलग लम्बाई के हैं। N, Q से लम्बा है परन्तु M से छोटा है। M से लम्बे केवल 2 लोग हैं। R, Q तथा O दोनों से लम्बा है तथा Q सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 154 सेमी है।
N से छोटे कितने लोग है?
A) 3
B) 4
C) 1
D) 2
Related Questions - 3
केशव, विजय से लम्बा, किन्तु नितिन से छोटा है, नितिन, किशन से लम्बा, किन्तु अमर से छोटा है। यदि विजय, किशन से लम्बा है, तो सबसे छोटा कौन है?
A) केशव
B) विजय
C) नितिन
D) किशन
Related Questions - 4
एक सीढ़ी पर सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G (इस क्रम में नहीं) हैं। A, E से ऊपर है, लेकिन C से नीचे है। B मध्य में है। G, A और B के बीच में है। E, B और F के बीच में है। यदि F, E और D के बीच में है, तो सीढ़ी के सबसे निचले सोपन पर कौन-सा व्यक्ति होगा?
A) B
B) F
C) D
D) E
Related Questions - 5
16 लड़कों की एक पंक्ति में जब प्रकाश को बाईं ओर दो स्थान स्थानान्तरित किया (खिसकाया) गया, तो वह बाएँ सिरे से 7वाँ हो गया पंक्ति की दाईं ओर से उसकी पूर्व स्थिति (प्रारम्भिक स्थान) क्या थी?
A) 7वीं
B) 8वीं
C) 9वीं
D) 10वीं