17 बोगी वाली अन्दर से जुड़ी एक ट्रेन के बीच के डिब्बे में एक खोनचेवाला है। वह 6 डिब्बे पीछे आकर अगल स्टेशन पर उतर जाता है। अब वह इंजन से लगे तीसरे डिब्बे मे चढ़ जाता है। वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर है?
A) 5
B) 8
C) 3
D) 6
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह स्टोर्स P, Q, R, S, T तथा U में से प्रत्येक एक दिन में अलग-अलग संख्या में किताबें बेचता है। केवल तीन स्टोर, U से कम किताबें बेचते हैं। P, R से ज्यादा किताबें बेचता है। T सबसे ज्यादा संख्या में किताबें नहीं बेचता है। S, R तथा P से ज्यादा किताबें बेचता है, लेकिन U से कम। वह स्टोर जो दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा किताबें बेचता है, 72 किताबें बेचता है।
Q ने लगभग कितनी किताबें बेची?
A) 43
B) 58
C) 71
D) 89
Related Questions - 2
15 बच्चों की एक पंक्ति में जब राजू को दाई ओर तीन स्थान स्थानान्तरित कर दिया गया, तो दाएँ छोर से वह 8वें नम्बर पर आ गया। यह बताइए कि पंक्ति के बाएँ छोर से उसका पूर्व स्थान क्या था?
A) 14वाँ
B) 5वाँ
C) 6वाँ
D) 12वाँ
Related Questions - 3
छः बैटरियों को एक के ऊपर एक रखा गया है। जम्बो, पिक के ठीक ऊपर है। वॉल्ट, टैंक तथा पिंग के मध्य है। लिफ्ट, जम्बो तथा टैंक के मध्य है। कौन-सी बैटरी नीचे से दूसरे स्थान पर है?
A) पिक
B) टैंक
C) वॉल्ट
D) जम्बो
Related Questions - 4
अरुण को यह पता चलता है कि लड़कों की एक पंक्ति में वह दाईं तरप से 12वाँ तथा बाईं तरफ से चौथा है। उस पंक्ति में कितने लड़कों को शामिल किया जाए कि उनकी संख्या 28 हो जाए?
A) 12
B) 13
C) 14
D) 20
Related Questions - 5
विचार किजिए कि
I. A, B से लम्बा है।
II. C, A से लम्बा है।
III. D, C से लम्बा है।
IV. E सबसे लम्बा है।
अब, यदि इन्हें उपरोक्त लम्बाई के अनुसार क्रम में बैठाया जाए, तो ठीक बीच में कौन बैठेगा?
A) A
B) B
C) C
D) D