निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
किसी एक्सटेन्शन बॉक्स में A, B, C, D, E तथा F छः तार हैं, जो अलग-अलग लम्बाईयों के हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। E की लम्बाई C से ज्यादा है, लेकिन D से तथा B से कम। A की लम्बाई D तथा B से ज्यादा है। A की लम्बाई सबसे अधिक नहीं है। F की लम्बाई 13 सेमी तथा E की लम्बाई 4 सेमी है।
यदि D की लम्बाई, F से 5 सेमी कम है, तो D की लम्बाई कितनी है?
A) 7 सेमी
B) 8 सेमी
C) 9 सेमी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
39 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सुरेश, अशोक से 7 रैंक आगे है। यदि अशोक की रैंक अन्त से 17वीं है, तो सुरेश की आरम्भ से कौन-सी रैंक होगी?
A) 16वीं
B) 23वीं
C) 24वीं
D) 15वीं
Related Questions - 2
उत्तर दिशा की ओर मुँह किए हुए बच्चों की एक पंक्ति में श्वेता बाएँ से 15वीं है ओर ज्योति, श्वेता के बाएँ को तीसरी है। राम जो ज्योति के दाएँ तो 7वाँ है, पंक्ति के दाएँ छोर से 5वाँ है। दाएँ छोर से श्वेता का स्थान कौन-सा है?
A) 12वाँ
B) 10वाँ
C) 8वाँ
D) 9वाँ
Related Questions - 3
उत्तर की ओर मुँह किए हुए 40 लड़कों की एक पंक्ति में अमर, सुदीप के दाएँ से छठा है और सुदीप, विजय के बाएँ से 11वाँ है। यदि अमर पंक्ति के दाएँ छोर से 28वाँ है, तो पंक्ति के बाएँ छोर से विजय का कौन-सा स्थान है?
A) 17वाँ
B) 21वाँ
C) 20वाँ
D) 18वाँ
Related Questions - 4
A, B से 2 वर्ष बड़ा है। B, C से 5 वर्ष छोटा है। C, D से 3 वर्ष बड़ा है। D, E से 6 वर्ष छोटा है। सबसे छोटा कौन है ?
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 5
ऊषा, कमला से तेज दौड़ती है, प्रिति, स्वाति से धीमे दौड़ती है, स्वाति, कमला से धीमे दौड़ती है। सबसे धीमे कौन दौड़ती है?
A) कमला
B) प्रीति
C) स्वाति
D) ऊषा