निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्न उत्तर दीजिए।
छः व्यक्ति जिनमें प्रत्येक की ऊँचाई अलग-अलग है। A, C और D से लम्बा लेकिन E से छोटा है। एक, जो तीसरा सबसे छोटा है, उसकी ऊँचाई है 102 सेमी है। B, A से लम्बा है। E सबसे लम्बा नहीं है, एक जो दूसरा सबसे लम्बा है उसकी ऊँचाई 119 सेमी है। इन सभी में न A और न ही C तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है। इन सभी में C सबसे छोटा नहीं है। F, D से लम्बा है।
इन सभी में दूसरा सबसे लम्बा कौन है?
A) F
B) E
C) A
D) C
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
A, B से लम्बा है। C, A से लम्बा है। D, E से लम्बा है लेकिन B से छोटा है। तद्नुसार, उनमें सबसे लम्बा कौन है?
A) C
B) A
C) D
D) B
Related Questions - 2
एक परीक्षा में रणधीर को, कुणाल और देबू को मिले कुल अंकों से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। कुणाल और शंकर को मिले कुल अंक रणधीर के अंकों से अधिक हैं। सोनल को शंकर से अधिक अंक मिले हैं। नेहा को रणधीर से अधिक अंक मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं।
A) रणधीर
B) नेहा
C) सोनल
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं
Related Questions - 3
37 लड़कियाँ एक पंक्ति में स्कूल-बिल्डिंग की ओर मुख करके खड़ी हुई है। आयशा बाएँ छोर से पन्द्रहवें स्थान पर है। यदि वह छः स्थान दाएँ को स्थानान्तरित हो जाती है, तो दाएँ छोर से उसकी स्थिति क्या होगी?
A) सोलहवीं
B) इक्कीसवीं
C) बीसवीं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘सुमा’, उमा से छोटी है, ‘नेहा’, सुमा से लम्बी है, ‘सुधा’, उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है। ‘उमा’, नेहा से लम्बी है। इनमें से लम्बी है। इनमें से सबसे लम्बा कौन है?
A) उमा
B) सुधा
C) नेहा
D) हेमा
Related Questions - 5
A, B से लम्बा है। C, D से लम्बा है परन्तु E से छोटा है। B, D से छोटा है तथा D, A से लम्बा है। सबसे लम्बा कौन है ?
A) E
B) C
C) B
D) D