लड़कियों की एक पंक्ति में यदि मधु, जो बाएँ से 10वें स्थान पर है और वीना जो दाएँ से 9वें स्थान पर है, परस्पर अपने बदल लें, तो मधु बाएँ से 15वीं हो जाएगी। उस पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं?
A) 16
B) 18
C) 23
D) 22
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
रमन कक्षा X का विद्यार्थी है। वह अपनी कक्षा में ऊपर से 16वें और नीचे से 49वें स्थान पर है। कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
A) 64
B) 65
C) 66
D) 63
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति (A,B,C,D,E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं
* दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।
* C अन्तिम व्यक्ति को उपन्यास देता है।
* F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।
* A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।
* A को D से उपन्यास नहीं मिलता।
उपन्यास को पढ़ने वाला पहला व्यक्ति कौन है?
A) D
B) A
C) B
D) F
Related Questions - 3
A, B, C, D तथा E, 5 पुस्तकें एक-दूसरे के ऊपर रखी हैं। C, A तथा B के मध्य रखी है। D तथा E एक साथ रखी हैं। E, B के ऊपर रखी है। कौन-सी पुस्तक मध्य में रखी है ?
A) B अथवा E
B) E
C) C
D) B
Related Questions - 4
किसी पंक्ति में श्री मान X सामने से 14वें स्थान पर है और श्री मान Y अन्त से 17वें स्थान पर है, जबकि श्री मान Z, श्री मान X और श्री मान Y के ठीक मध्य में है। यदि श्री मान X, श्री मान Y के आगे है और पंक्ति में कुल 48 व्यक्ति हैं तो श्री मान X और श्री मान Z के बीच कितने व्यक्ति हैं?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Related Questions - 5
एक सीढ़ी पर सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G (इस क्रम में नहीं) हैं। A, E से ऊपर है, लेकिन C से नीचे है। B मध्य में है। G, A और B के बीच में है। E, B और F के बीच में है। यदि F, E और D के बीच में है, तो सीढ़ी के सबसे निचले सोपन पर कौन-सा व्यक्ति होगा?
A) B
B) F
C) D
D) E