छः तौलियों को एक के ऊपर एक रखा गया है। लाल रंग का तौलिया, सफेद रंग के तौलिये के ठीक ऊपर है। पीले रंग का तौलिया, नीले तथा हरे रंग के तौलिये के मध्य है। गुलाबी रंग का तौलिया, लाल रंग के तौलिये और नीले रंग के तौलिये के मध्य है। गुलाबी तथा पीले रंग के तौलिये के मध्य कौन-से रंग का तौलिया है?
A) लाल
B) हरा
C) गुलाबी
D) नीला
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
कारों की एक पंक्ति में, लाल कार बाएँ से 14वीं तथा दाएँ से 23वीं है। पंक्ति में कितनी कारें हैं?
A) 36
B) 37
C) 35
D) 34
Related Questions - 2
A, B, C और D चार बहनें हैं। B, A की अपेक्षा 5 वर्ष बड़ी है। C, D से 8 वर्ष बड़ी है तथा D, B से 6 वर्ष छोटी है। सबसे छोटी कौन है ?
A) D
B) C
C) B
D) A
Related Questions - 3
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्तियों J, K, L, M, N तथा O के एक परीक्षा में अलग-अलग अंक हैं। K के अंक केवल M से कम हैं। J के अंक L तथा O से अधिक हैं लेकिन N से कम हैं। O के अंक सबसे कम नहीं है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा अंक हैं, उसके 85 अंक हैं। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे कम अंक है। उसके 50 अंक है।
व्यक्तियों के अंकों के आधार पर, यदि K + M = 179 तब M + O = ________
A) 121
B) 135
C) 150
D) 144
Related Questions - 4
किसी पंक्ति में श्री मान X सामने से 14वें स्थान पर है और श्री मान Y अन्त से 17वें स्थान पर है, जबकि श्री मान Z, श्री मान X और श्री मान Y के ठीक मध्य में है। यदि श्री मान X, श्री मान Y के आगे है और पंक्ति में कुल 48 व्यक्ति हैं तो श्री मान X और श्री मान Z के बीच कितने व्यक्ति हैं?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
Related Questions - 5
एक पंक्ति में 17 लड़कियाँ हैं। वह लड़की जो मध्य में हैं उसका स्थान प्रारम्भ से 9वाँ है। वह लड़की जो मध्य में है, उसका स्थान अन्त में क्या होगा?
A) 9वाँ
B) 10वाँ
C) 7वाँ
D) 8वाँ