एक पंक्ति में बाईं ओर से A का स्थान 11वाँ है और B का स्थान दाईं ओर से 10वाँ है। यदि उन दोनों के स्थान बदल दिए जाएँ, तो A बाईं ओर से 18वें स्थान पर आ जाएगा। इस पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
A) 28
B) 29
C) 27
D) 31
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।
(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।
(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।
(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।
(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।
(v) एमी, सेरा से भारी है।
(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।
ऊपर से चौथे क्रम पर कौन होगा यदि उन्हें उनकी लम्बाई के अवरोही क्रम में रखा जाए?
A. सेरा
B. एमी
C. दिया
D. एम्मा
A) A
B) C
C) B
D) D
Related Questions - 2
कमल एक पंक्ति में बाएँ छोर से 13वाँ तथा दाएँ छोर से 14वाँ है। पंक्ति से कुल कितने लोग हैं?
A) 26
B) 27
C) 25
D) 28
Related Questions - 3
एक वर्ग में नीरज का स्थान ऊपर से 10वाँ तथा नीचे से 15वाँ है। वर्ग में कुल कितने सदस्य हैं?
A) 24
B) 28
C) 22
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
उत्तर की ओर मुँह करके 30 छात्रों की एक पंक्ति में T, K के दाई ओर चौथा है, जो दाएँ सिरे से 5वाँ है। P की बाएँ सिरे से स्थिति क्या है?
A) 19वीं
B) 16वीं
C) 21वीं
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 5
37 लड़कियाँ एक पंक्ति में स्कूल-बिल्डिंग की ओर मुख करके खड़ी हुई है। आयशा बाएँ छोर से पन्द्रहवें स्थान पर है। यदि वह छः स्थान दाएँ को स्थानान्तरित हो जाती है, तो दाएँ छोर से उसकी स्थिति क्या होगी?
A) सोलहवीं
B) इक्कीसवीं
C) बीसवीं
D) इनमें से कोई नहीं