Question :

एक पंक्ति में, A तथा B के मध्य में 6 लड़के हैं तथा A पंक्ति में सबसे पहला लड़का है। B तथा C के मध्य में 3 लड़के हैं। यदि C के पश्चात् 12 लड़के हों, पंक्ति में कम-से-कम कितने लड़के हैं?  


A) 20
B) 16
C) 24
D) 18

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छः मित्र M, N, O, P, Q और R अलग-अलग लम्बाई के हैं। N, Q से लम्बा है परन्तु M से छोटा है। M से लम्बे केवल 2 लोग हैं। R, Q तथा O दोनों से लम्बा है तथा Q सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 154 सेमी है।

 

यदि P, 181 सेमी लम्बा है, तथा R से लम्बा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

 

I. P से लम्बा कोई भी नहीं है।

II. O सबसे छोटा है।

III. P तथा Q की लम्बाईयों का अन्तर 27 सेमी है।


A) केवल I सत्य है
B) I एवं II दोनों सत्य हैं
C) केवल II सत्य है
D) सभी I, II एवं III सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


एक पंक्ति में बाईं ओर से A का स्थान 11वाँ है और B का स्थान दाईं ओर से 10वाँ है। यदि उन दोनों के स्थान बदल दिए जाएँ, तो A बाईं ओर से 18वें स्थान पर आ जाएगा। इस पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?


A) 28
B) 29
C) 27
D) 31

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह व्यक्तियों J, K, L, M, N तथा O के एक परीक्षा में अलग-अलग अंक हैं। K के अंक केवल M से कम हैं। J के अंक L तथा O से अधिक हैं लेकिन N से कम हैं। O के अंक सबसे कम नहीं है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा अंक हैं, उसके 85 अंक हैं। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे कम अंक है। उसके 50 अंक है।

 

यदि N के अंक, O के अंकों से 21 ज्यादा है, तब N के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) N के अंक, K के अंकों से 28 कम है
B) दिया गया कोई भी कथन सत्य नहीं है
C) N तथा L के अंकों का योग 130 से अधिक है
D) N ने विषम संख्या मे अंक प्राप्त किए

View Answer

Related Questions - 4


31 विद्यार्थियों की एक कक्षा में अनुज का स्थान 17वाँ है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है?


A) 14वाँ
B) 15वाँ
C) 16वाँ
D) 17वाँ

View Answer

Related Questions - 5


A, B, C और D चार बहनें हैं। B, A की अपेक्षा 5 वर्ष बड़ी है। C, D से 8 वर्ष बड़ी है तथा D, B से 6 वर्ष छोटी है। सबसे छोटी कौन है ?


A) D
B) C
C) B
D) A

View Answer