Question :

A, B से लम्बा है। C, A से लम्बा है। D, E से लम्बा है लेकिन B से छोटा है। तद्नुसार, उनमें सबसे लम्बा कौन है?


A) C
B) A
C) D
D) B

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


पाँच दोस्तों ने एक दौड़ में भाग लिया। रोहित ने यह दौड़ हरीश से पहले लेकिन गौतम के बाद पूरी की। कार्तिक ने यह दौड़ सुनील से पहले लेकिन हरीश के बाद पूरी की।

 

उक्त दौड़ निम्नलिखित में से किसने जीती?


A) रोहित
B) कार्तिक
C) गौतम
D) हरीश

View Answer

Related Questions - 2


लड़कों की एक पंक्ति में अमन ऊपर से 12वें स्थान पर बमन नीचे से 18वें स्थान पर है। यदि अमन तथा बमन के मध्य में 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के हैं?


A) 34
B) 36
C) 35
D) 37

View Answer

Related Questions - 3


P, Q, R और S चार पुरुष हैं। P सबसे अधिक आयु का है, परन्तु सबसे अधिक गरीब नहीं है। R सबसे अधिक धनवान है, परन्तु सबसे अधिक आयु वाला नहीं है। Q की आयु S से अधिक है, किन्तु P या R की आयु से अधिक नहीं है। P, Q से अधिक धनवान है, परन्तु S से अधिक धनवान नहीं है। चारों पुरुषों को क्रमशः आयु और धनाढ़यता के अवरोही क्रम में निम्नलिखित किस रुप में क्रमबद्ध कर सकते हैं?


A) PQRS, RPSQ
B) PRQS, RSPQ
C) PRQS, RSQP
D) PRSQ, RSPQ

View Answer

Related Questions - 4


यदि एक पंक्ति में सन्तोष का प्रारम्भ से 16वाँ स्थान है तथा अन्त में 10वाँ स्थान है। उस पंक्ति में कितने लोग बैठे हैं?


A) 25
B) 26
C) 27
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

कुछ लड़के और लड़कियाँ एक पंक्ति में खड़े हैं। पहली लड़की के बाद 1 लड़का है, फिर दूसरी के बाद 2 लड़के और इसी क्रम में आगे पंक्ति में खड़े हैं। पंक्ति में कुल 35 लड़के और लड़कियाँ हैं।

 

5वें और 17वें स्थान के मध्य कितने लड़के हैं?

 

A. 12

B. 10

C. 8

D. 13


A) D
B) C
C) B
D) A

View Answer