लड़कों की एक पंक्ति में अमन ऊपर से 12वें स्थान तथा बमन नीचे से 18वें स्थान पर है। यदि अमन तथा बमन के मध्य में 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के हैं?
A) 34
B) 36
C) 35
D) 37
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
केशव, विजय से लम्बा, किन्तु नितिन से छोटा है, नितिन, किशन से लम्बा, किन्तु अमर से छोटा है। यदि विजय, किशन से लम्बा है, तो सबसे छोटा कौन है?
A) केशव
B) विजय
C) नितिन
D) किशन
Related Questions - 2
लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?
A) लक्ष्मी
B) मीनू
C) लीला
D) लता
Related Questions - 3
39 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सुरेश, अशोक से 7 रैंक आगे है। यदि अशोक की रैंक अन्त से 17वीं है, तो सुरेश की आरम्भ से कौन-सी रैंक होगी?
A) 16वीं
B) 23वीं
C) 24वीं
D) 15वीं
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छः मित्र M, N, O, P, Q और R अलग-अलग लम्बाई के हैं। N, Q से लम्बा है परन्तु M से छोटा है। M से लम्बे केवल 2 लोग हैं। R, Q तथा O दोनों से लम्बा है तथा Q सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 154 सेमी है।
N से छोटे कितने लोग है?
A) 3
B) 4
C) 1
D) 2
Related Questions - 5
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्तियों J, K, L, M, N तथा O के एक परीक्षा में अलग-अलग अंक हैं। K के अंक केवल M से कम हैं। J के अंक L तथा O से अधिक हैं लेकिन N से कम हैं। O के अंक सबसे कम नहीं है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा अंक हैं, उसके 85 अंक हैं। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे कम अंक है। उसके 50 अंक है।
व्यक्तियों के अंकों के आधार पर, यदि K + M = 179 तब M + O = ________
A) 121
B) 135
C) 150
D) 144