पाँच दोस्तों ने एक दौड़ में भाग लिया। रोहित ने यह दौड़ हरीश से पहले लेकिन गौतम के बाद पूरी की। कार्तिक ने यह दौड़ सुनील से पहले लेकिन हरीश के बाद पूरी की।
उक्त दौड़ निम्नलिखित में से किसने जीती?
A) रोहित
B) कार्तिक
C) गौतम
D) हरीश
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
वेनी, स्मिथ से एक वर्ष बड़ा है। स्मिथ, सलीम से दो वर्ष बड़ा है। राजू, सलीम से एक वर्ष बड़ा है। तद्नुसार, उनमें सबसे छोटा कौन है?
A) राजू
B) सलीम
C) वेनी
D) सिमिथ
Related Questions - 2
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U तथा V तैरने की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और उन्हें पूरा करते हैं। किसी भी प्रतियोगिता की समाप्ति बराबरी पर नहीं होती। प्रतियोगिता की समाप्ति पर V सदैव कहीं पर P से आगे P कहीं Q से आगे रहता है। या तो R सदैव प्रथम और T अन्त में रहता है अथवा S प्रथम तथा U अथवा Q अन्त में रहते हैं। यदि किसी विशेष दौड़ में V पाँचवाँ रहता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य होगा?
A) S प्रथम रहेगा
B) R दूसरे स्थान पर रहेगा
C) T तीसरे स्थान पर रहेगा
D) R चौथे स्थान पर रहेगा
Related Questions - 3
एक पंक्ति में राम बाएँ से 16वें व दाएँ से 15वें स्थान पर बैठा है। कितने व्यक्ति और शामिल किए जाएँ कि कुल 50 व्यक्ति हो जाएँ?
A) 19
B) 20
C) 21
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो-
A) सीता, गीता जीतनी सुन्दर नहीं है
B) सीता, रीता से अधिक सुन्दर है
C) रीता, गीता जितनी सुन्दर नहीं है
D) गीता, रीता से अधिक सुन्दर है
Related Questions - 5
एक मंच, जिसका मुँह दक्षिण दिशा की ओर है, के सामने दर्शकों में एक पंक्ति में लड़के और लड़कियाँ बैठे हैं। रानी, सुनीता के बाएँ को 5वीँ है, सुनीता जो निशान्त के दाएँ को 8वीँ है। रानी और निशान्त के बीच कितने बच्चे हैं?
A) 1
B) 2
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं