पाँच दोस्तों ने एक दौड़ में भाग लिया। रोहित ने यह दौड़ हरीश से पहले लेकिन गौतम के बाद पूरी की। कार्तिक ने यह दौड़ सुनील से पहले लेकिन हरीश के बाद पूरी की।
उक्त दौड़ निम्नलिखित में से किसने जीती?
A) रोहित
B) कार्तिक
C) गौतम
D) हरीश
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
उत्तर की ओर मुँह किए हुए 40 लड़कों की एक पंक्ति में अमर, सुदीप के दाएँ से छठा है और सुदीप, विजय के बाएँ से 11वाँ है। यदि अमर पंक्ति के दाएँ छोर से 28वाँ है, तो पंक्ति के बाएँ छोर से विजय का कौन-सा स्थान है?
A) 17वाँ
B) 21वाँ
C) 20वाँ
D) 18वाँ
Related Questions - 2
रीमा का कद 5 फुट 2 इंच है। अनीता, रीमा से लम्बी है, लेकिन पिंकी से लम्बी नहीं है। पिंकी अपनी मौसेरी बहन, रानी से छोटी है, लेकिन रीमा से छोटी नहीं है। यह बताइए कि समूह में लम्बी कौन है?
A) अनीता
B) रानी
C) पिंकी
D) रीमा
Related Questions - 3
P, Q, T, A और B में प्रत्येक की ऊँचाई अलग-अलग है। T, P और B से लम्बा है, परन्तु A और Q से छोटा है। P सबसे छोटा नहीं है। सबसे लम्बा कौन है?
A) A
B) Q
C) P
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक परीक्षा में रणधीर को, कुणाल और देबू को मिले कुल अंकों से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। कुणाल और शंकर को मिले कुल अंक रणधीर के अंकों से अधिक हैं। सोनल को शंकर से अधिक अंक मिले हैं। नेहा को रणधीर से अधिक अंक मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं।
A) रणधीर
B) नेहा
C) सोनल
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं
Related Questions - 5
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
किसी एक्सटेन्शन बॉक्स में A, B, C, D, E तथा F छः तार हैं, जो अलग-अलग लम्बाईयों के हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। E की लम्बाई C से ज्यादा है, लेकिन D से तथा B से कम। A की लम्बाई D तथा B से ज्यादा है। A की लम्बाई सबसे अधिक नहीं है। F की लम्बाई 13 सेमी तथा E की लम्बाई 4 सेमी है।
निम्न में से किस तार की लम्बाई सबसे कम है?
A) B
B) A
C) C
D) इनमें से कोई नहीं