निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छः मित्र M, N, O, P, Q और R अलग-अलग लम्बाई के हैं। N, Q से लम्बा है परन्तु M से छोटा है। M से लम्बे केवल 2 लोग हैं। R, Q तथा O दोनों से लम्बा है तथा Q सबसे छोटा नहीं है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लम्बाई 154 सेमी है।
यदि P, 181 सेमी लम्बा है, तथा R से लम्बा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
I. P से लम्बा कोई भी नहीं है।
II. O सबसे छोटा है।
III. P तथा Q की लम्बाईयों का अन्तर 27 सेमी है।
A) केवल I सत्य है
B) I एवं II दोनों सत्य हैं
C) केवल II सत्य है
D) सभी I, II एवं III सत्य हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
15 बच्चों की एक पंक्ति में जब राजू को दाई ओर तीन स्थान स्थानान्तरित कर दिया गया, तो दाएँ छोर से वह 8वें नम्बर पर आ गया। यह बताइए कि पंक्ति के बाएँ छोर से उसका पूर्व स्थान क्या था?
A) 14वाँ
B) 5वाँ
C) 6वाँ
D) 12वाँ
Related Questions - 2
अमित की आयु सुमित की आयु के बराबर है, क्योंकि वे जुड़वाँ हैं। रिचा, सुमित से छोटी है। रिचा, ज्योत्स्ना से छोटी है, लेकिन सौरभ से बड़ी है। सुमित, ज्योत्स्ना से छोटा है। यह बताइए कि इनमें सबसे बड़ा कौन है?
A) अमित
B) ज्योत्स्ना
C) रिचा
D) सौरभ
Related Questions - 3
यदि बच्चों की एक पंक्ति में, जो उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं, भरत दाएँ सिरे से 11वाँ है तथा समीर के दाएँ तीसरा है एवं समीर बाएँ सिरे से 15वाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं?
A) 29
B) 28
C) 30
D) 27
Related Questions - 4
लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?
A) लक्ष्मी
B) मीनू
C) लीला
D) लता
Related Questions - 5
पाँच दोस्तों ने एक दौड़ में भाग लिया। रोहित ने यह दौड़ हरीश से पहले लेकिन गौतम के बाद पूरी की। कार्तिक ने यह दौड़ सुनील से पहले लेकिन हरीश के बाद पूरी की।
उक्त दौड़ निम्नलिखित में से किसने जीती?
A) रोहित
B) कार्तिक
C) गौतम
D) हरीश